ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की शुरुआत से ही खिलाड़ियों की चोट चिंता का विषय बनी हुई है और अब उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं और वह अंतिम दो टेस्ट मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने की पुष्टि हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने की है और कहा कि तेज गेंदबाज वापस स्वदेश लौटेगा।
जोश हेजलवुड को बाएं पैर की एड़ी में चोट आई थी और इसी वजह से वह नागपुर और दिल्ली में खेले गए सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों में भी नहीं खेल पाए थे। उनके स्थान पर नागपुर में स्कॉट बोलैंड को खिलाया गया था, वहीं दूसरे टेस्ट में बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान ने डेब्यू किया था।
ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच डेविड वॉर्नर को लेकर भी संशय में हैं, जिन्हें दिल्ली टेस्ट में मोहम्मद सिराज की गेंद से कोहनी में चोट आई थी और फिर कन्कशन की वजह से बीच मुकाबले में ही बाहर हो गए थे।
सोमवार को एंड्रू मैकडोनाल्ड ने अपने खिलाड़ियों की जानकारी देते हुए कहा,
जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं, वह घर जायेंगे।
वहीं, उन्होंने वॉर्नर को लेकर कहा,
(वॉर्नर) इस समय भी दर्द में हैं। इस पर चर्चा करने से ठीक पहले हमारी एक मीटिंग हुई थी। हम उनको लेकर इस समय कोई निर्णय लेने की जल्दी में नहीं हैं। बस यह देखना कि यह कैसे सेटल होता है। अभी उनको ठीक होने में कितना समय लगेगा यह कह पाना मुश्किल है। मैं इसे मेडिकल टीम पर छोड़ दूंगा और एक बार जब उन्हें पता चलेगा तो वे मुझे सूचित करेंगे।
इंदौर में ट्रैविस हेड कर सकते हैं ओपन - एंड्रू मैकडोनाल्ड
दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ट्रैविस हेड को मौका मिला था और उन्होंने बतौर ओपनर बेहतरीन अंदाज में रनों की पारी खेली थी। मैकडोनाल्ड ने कहा कि अगर वॉर्नर नहीं उपलब्ध रहते हैं तो फिर हेड से ओपन कराना पूरी तरह से उचित रहेगा।
इनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कोच ने ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के इंदौर टेस्ट के लिए 100 प्रतिशत फिट होने की जताई, वहीं उन्हें मिचेल स्टार्क के वापसी की भी उम्मीद है।