भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज और टेस्ट उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी रचाई। इस वजह से राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज में टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से शुरू होगा जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से होगी। सीरीज के आगाज से पहले टेस्ट टीम के उप-कप्तान राहुल मंगलवार को नागपुर में साईं बाबा के मंदिर पहुंचे जिसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है।
राहुल के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वह अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले वर्ष दिसंबर में खेली गई टेस्ट सीरीज में राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे। अपनी लय को वापिस हासिल करने के लिए राहुल ने भी विराट कोहली की तरह अध्यात्म की ओर अपना रुझान दिखाया है। यह सीरीज राहुल के करियर के लिए काफी अहम रहने वाली है क्योंकि अन्य बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन उनके ऊपर दबाव बढ़ा रहा है।
गौरतलब है कि इस सीरीज से पहले मिले ब्रेक के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश की यात्रा की। वहां उन्होंने दयानंद गिरी आश्रम में संतों का आशीर्वाद लेने के साथ धार्मिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया था।
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल के आंकड़ें
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए, अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। कंगारू टीम के विरुद्ध राहुल ने अब तक कुल नौ मैच खेले हैं जिसकी 16 पारियों में 38.66 की औसत से 580 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतकीय पारियां आई हैं।