भारतीय टीम में चाइनामैन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को जब से लगातार मौके मिलने शुरू हुए हैं, तब से उनके प्रदर्शन में सुधार आया है। वह मैच दर मैच बेहतर होते जा रहे हैं और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनकी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को निपटाने का काम किया और टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। बीच के ओवरों में कुलदीप की फिरकी में सेट कंगारू बल्लेबाज आउट होते रहे और बल्लेबाज पारी को गति ही नहीं प्रदान कर पाए।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 49 ओवर में 269 रन बनाकर सिमट गई। कंगारू बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में एक मेडन डालते हुए 56 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के बाद कुलदीप ने खुलासा किया कि उन्हें चेन्नई के विकेट का धीमे होने का अंदाजा था और इसी वजह से उन्होंने स्पिन कराने का प्रयास किया। उन्होंने कहा,
मैं यहां भारत ए सीरीज में खेला था, इसलिए मुझे पता था कि विकेट धीमा है, इसलिए मैं गेंद को अधिक स्पिन करने की कोशिश कर रहा था।
कुलदीप ने डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन जैसे बड़े बल्लेबाजों आउट किया लेकिन उनका पसंदीदा एलेक्स कैरी का विकेट रहा। उन्होंने कैरी को मिडिल और लेग की लाइन पर गेंद की और वहां से बाहर की तरफ टर्न कराकर बोल्ड किया। इस बारे में उन्होंने कहा,
वे महत्वपूर्ण विकेट थे और विशेषकर मुझे एलेक्स कैरी का विकेट पसंद आया। मैं इस पर काम कर रहा हूं, विकेटों के भीतर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं, वहां से अगर मैं गेंद को स्पिन कर सकता हूं, तो पीछे कैच आउट होने का बहुत मौका है, स्लॉग पर टॉप एज का भी मौका है, जैसा वॉर्नर के साथ हुआ।
कुलदीप ने आगे कहा,
जिस तरह से मार्श ने शुरुआत की थी, लगा था कि 300 के करीब स्कोर होगा लेकिन हार्दिक ने अच्छी गेंदबाजी कर 3 विकेट लेकर वापसी करवाई। यह धीमा ट्रैक है, इसलिए हमें सावधानी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी।