टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 14 फरवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी नजर आ रहे हैं। यह जोड़ी बॉलीवुड के फेमस गाने 'नींद चुराई मेरी' पर थिरकते नजर आ रही है। कुलदीप ने यह वीडियो वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
वीडियो को साझा करते हुए, बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज ने कैप्शन में लिखा,
आप सभी के लिए वैलेंटाइन का सरप्राइज।
इस वीडियो पर फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, भाई ये गाना तो इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों के दिमाग में बज रहा होगा।
गौरतबल है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में कुलदीप को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी। वहीं दूसरी ओर रविंद्र जडेजा को प्लेइंग XI में शामिल किया गया था और उन्होंने लम्बे समय बाद, मैदान पर खेलते हुए जबरदस्त वापसी की। जड्डू ने मैच में 7 विकेट लेने के अलावा 70 रनों की अहम पारी भी खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया था। पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया था।
सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है।
रविंद्र जडेजा हैं तीनों प्रारूपों में बेस्ट ऑलराउंडर - दीप दासगुप्ता
पहले टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे रविंद्र जडेजा को पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने तीनों प्रारूपों का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया है। स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में उन्होंने कहा,
रविंद्र जडेजा ने छह महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जिसमें उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में स्वभाव और अनुशासन दिखाया। उनके पास कई सारे बेहतरीन शॉट हैं और वह बेहतरीन पारी खेलते हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी सामान्य रहता है। यही कारण है कि उन्हें बेस्ट में से एक माना जाता है और मेरी राय में वह शायद सभी रूपों में बेस्ट ऑलराउंडर हैं।