भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम वक्त रह गया है। अगले महीने 9 फरवरी से शुरू होने जा रही इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया इस बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने की उम्मीद कर रही है जिन्होंने हाल ही में भारत दौरे के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस की कप्तानी में कुछ युवा चेहरों को मौका मिला है, जिसमें युवा तेज गेंदबाज लांस मॉरिस भी शामिल हैं।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को चोट लगी है, जिसके बाद भारत के खिलाफ वो पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं, जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में होनी है।
लांस मॉरिस ने भारत दौरे को बताया अच्छा मौका
ऐसे में नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में लांस मॉरिस को मौका दिया जा सकता है। कंगारू टीम के 24 साल के इस युवा तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ मौका मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि भारत में खेलने के लिए यह उनका सबसे अच्छा मौका हो सकता है।
युवा गेंदबाज ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा,
मैं हरसंभव तैयार रहने के लिए प्रयास कर रहा हूं। अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो शायद वहां (भारत) खेलने का मेरा सबसे अच्छा मौका है। हम देखेंगे क्या होता है। प्रतिस्पर्धा के लिए वापस आना अच्छा है। मैं शायद लगभग चार या पांच हफ्ते से नेट में गेंदबाजी कर रहा था, इसलिए बीच में बाहर होना और इस समय कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना अच्छा है। मैं बाहर जाने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। क्रिकेट के लिहाज से यह मेरा पहला विदेशी दौरा है। ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अनुभव होने जा रहा है।