भारत के प्रमुख बल्लेबाज और टेस्ट उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का खराब फॉर्म दिल्ली टेस्ट (IND vs AUS) में भी जारी रहा और यहाँ भी भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान वह फ्लॉप साबित हुए। राहुल के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मार्क वॉ ने उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल को आउट होने का डर है और इसकी वजह से वह अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पा रहे हैं।
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल भारत के पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 41 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाये। राहुल को नाथन लायन ने आउट किया। इससे पहले नागपुर टेस्ट में भी भारतीय टेस्ट उपकप्तान कुछ खास नहीं कर पाए थे और 20 रन बनाकर आउट हुए थे।
स्टार स्पोर्ट्स पर मार्क वॉ ने कहा,
मुझे लगता है कि केएल राहुल को खुद का थोड़ा सा समर्थन करना होगा। वह आउट होने से डरते हैं। आप इस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर सकते, आपको अपनी क्षमता पर भरोसा होना चाहिए। वह सिर्फ खुद को सीमित कर रहे हैं। मैं उन्हें आउट होने की चिंता करने की बजाय खुलकर बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करूँगा।
सुनील गावस्कर ने बताई केएल राहुल की तकनीकी खामियां
स्टार स्पोर्ट्स पर भारतीय सुनील गावस्कर भी मौजूद थे। उन्होंने केएल राहुल की तकनीकी कमियों को लेकर बात की और रोहित शर्मा का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा,
उन्हें नहीं पता कि बैकफुट पर जाएँ या फ्रंटफुट पर। केएल राहुल के साथ, वह अपने सामने के पैर को अक्रॉस ले जाते हैं और गेंद टर्न होकर आपकी तरफ आ रही है, आपको सीधे बल्ले से खेलना होगा लेकिन जब आप अपने सामने के पैर को इस तरह ले जाते हैं तो आपके पास एक एंगल वाले बल्ले से खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। आपके द्वारा गेंद को मिस करने की संभावना अधिक होती है। रोहित सामने का पैर दूर ले जाते हैं, इसलिए वह बल्ले को इधर-उधर आने देते हैं और गेंद को पैड के सामने खेलते हैं। यही कारण है कि आप रोहित शर्मा को इतना सुरक्षित दिखते हैं और राहुल स्थिर नहीं दिखते।