IND vs AUS : "छोटी सी बढ़त भी हमारे लिए अच्छी होगी" - मोहम्मद शमी की आई बड़ी प्रतिक्रिया 

दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद शमी
दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद शमी

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का मानना है कि अगर मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छोटी बढ़त भी हासिल करने में सफल रहती है तो यह काफी फायदेमंद साबित होगी। पहले दिन के खेल के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 242 रन पीछे थी।

पहले दिन के आखिरी क्षणों में रोहित शर्मा को कैच आउट दे दिया गया था लेकिन डीआरएस ने उन्हें बचा लिया। शमी के मुताबिक भारतीय बल्लेबाजों को नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमान की स्पिन तिकड़ी से सावधान रहना होगा।

दिल्ली टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी ने कहा,

विपक्षी टीम के पास केवल एक तेज गेंदबाज है। हमें सिर्फ उछाल और टर्न से सावधान रहने की जरूरत है। अगर हम छोटी बढ़त हासिल कर लेते हैं तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा।

नागपुर की पिच से ज्यादा अलग नहीं है दिल्ली की पिच - मोहम्मद शमी

शमी ने कहा कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच नागपुर के वीसीए स्टेडियम से बिल्कुल अलग नहीं है। उन्होंने आगे कहा,

भारत में विकेटों को लेकर आप ज्यादा अंतर नहीं देखते। अगर आप नई गेंद से मदद ले सकते हैं और पुरानी गेंद को रिवर्स करा सकते हैं... एक तेज गेंदबाज के रूप में, भारतीय परिस्थितियों में मुख्य चीज यह है कि आप किस क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं और आपको हमेशा गति बनाए रखनी होती है। यहां की पिच नागपुर से ज्यादा अलग नहीं है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए (सुबह के सत्र में) रन आ रहे थे। लेकिन मैंने सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की कोशिश की।

पहले दिन मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। शमी ने पहले दिन 14.4 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 60 रन खर्च करते हुए ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now