नाथन लायन (Nathan Lyon) को शेन वॉर्न के बाद ऑस्ट्रेलिया (Aके क्रिकेट इतिहास का दूसरा सर्वश्रष्ठ स्पिनर माना जाता है। इस गेंदबाज ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मुकाबले जितवाए हैं, जिसका हालिया उदाहरण हमें इंदौर टेस्ट में भी देखने को मिला था। इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चौथे दिन नाथन लायन ने भारतीय बल्लेबाज श्रीकर भरत को आउट कर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया और अब वह भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज बन गए हैं।
श्रीकर भरत काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन लायन की एक उनके बल्ले का किनारा लेकर शॉर्ट लेग पर खड़े पीटर हैंड्सकॉम्ब की तरफ गई और उन्होंने एक आसान सा कैच लपका। इस तरह लायन ने इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड का बतौर मेहमान गेंदबाज भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। डेरेक ने भारत में खेलते हुए 16 टेस्ट मुकाबलों में 54 विकेट चटकाए थे, वहीं नाथन लायन के नाम अब तक 11 टेस्ट मैचों में 55 विकेट हो गए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिचर्ड बेनॉड हैं, जिन्होंने भारत में आठ खेलकर 52 विकेट चटकाए। 43 विकेट के साथ वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श चौथे और 40 विकेट के साथ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पांचवें स्थान पर हैं।
भारत के खिलाफ दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं नाथन लायन
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ने भारत के खिलाफ काफी सफलता हासिल की है और उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने भारत के खिलाफ अब कुल 26 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 32.45 के औसत से 115 विकेट चटकाए हैं। उनसे ज्यादा विकेट केवल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम हैं, जिन्होंने 35 टेस्ट मैचों में 139 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।