भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक कुछ भी सही नहीं रहा है और टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के शुरूआती दो टेस्ट मुकाबले गंवाकर ट्रॉफी को घर ले जाने का मौका खो दिया। दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन दिनों में ही भारत ने हरा दिया। इस मुकाबले में कई ऐसे मौके आये जब ऑस्ट्रेलिया अपनी पकड़ मजबूत कर सकता था लेकिन वे मौकों को भुनाने में नाकाम रहे। अपनी टीम की हार से कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भी निराश नजर आये उन्होंने कहा कि हम गेम आगे थे लेकिन पीछे हो गए। इसके अलावा, उन्होंने अपने खिलाड़ियों के शॉट चयन पर भी सवाल खड़े किये।
दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी एक सेशन भी पूरा नहीं खेल पाई और ताश के पत्तों के तरह बल्लेबाजी बिखर गई। कल के स्कोर 61/1 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन सिर्फ 52 रन जोड़े और अपने शेष सभी 9 विकेट गंवा दिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के नौ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाए। भारत ने 115 रनों के टारगेट को चार विकेट खोकर हासिल करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन किया।
मैच के बाद कमिंस ने कहा कि भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने हाथों से गेम को जाने दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,
मुझे लगता है कि पहली पारी में 260 रन अच्छा स्कोर था। खिलाड़ियों ने अच्छी वापसी की। लेकिन भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की, सिर्फ 1-2 साझेदारी से आप उस 260 के आंकड़े को काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। पारी के ब्रेक में, यह सब समान था। निराश हूँ क्योंकि हम गेम में आगे थे लेकिन हम पीछे रह गए। हमें समीक्षा की जरूरत है कि क्या अलग किया जा सकता था।
पैट कमिंस ने खिलाड़ियों के शॉट चयन भी उठाये सवाल
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में काफी अधिक मात्रा में स्वीप शॉट खेले और अपने विकेट गंवाए। कमिंस खिलाड़ियों के शॉट चयन पर सवाल उठाते हुए कहा,
हर कोई अपने खेल को नियंत्रित करता है, कुछ गेंदों में सिर्फ आपका नाम होता है। लेकिन हमें शॉट चयन पर समीक्षा की आवश्यकता है, क्या हमने चीजों को सही किया? दोनों मैच निराशाजनक रहे, विशेष रूप से यह एक। हम मैच में आगे थे और भारत में ऐसा अक्सर नहीं होता। यह हार दर्द देने वाली है।