IND vs AUS: 'इन दो खिलाड़‍ियों के प्रदर्शन ने खुश कर दिया', भारत को तीसरे वनडे में मात देने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने जाहिर की खुशी

India Australia Cricket
ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने स्‍टार्क और मैक्‍सवेल की तारीफ की

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने बुधवार को तीसरे व अंतिम वनडे में भारतीय टीम (India Cricket Team) को 66 रन से मात देकर क्‍लीन स्‍वीप होने से अपनी साख बचाई। यह जीत कंगारू टीम के लिए इसलिए भी खास रही क्‍योंकि उसने लगातार पांच वनडे मैच हारने के सिलसिले को तोड़ा।

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 352 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर सिमट गई।

कप्‍तान पैट कमिंस ने मैच के बाद अपने दो खिलाड़‍ियों की वापसी पर खुशी जाहिर की। कमिंस ने कहा, 'मिचेल स्‍टार्क और ग्‍लेन मैक्‍सवेल के लिए पहला मैच शानदार रहा। दोनों ने ही पिछले कुछ महीनों से ज्‍यादा मैच नहीं खेले हैं। मैक्‍सवेल ने चार विकेट लिए और स्‍टार्क अच्‍छी लय में दिखे। मुझे इससे ज्‍यादा खुशी नहीं हो सकती।'

उन्होंने साथ ही बताया कि वर्ल्‍ड कप के लिए उनका टीम कॉम्बिनेशन किस तरह होने वाला है। पैट कमिंस ने अपने खिलाड़‍ियों की चोट पर चिंता भी जाहिर की और कहा कि विकल्‍प खोजने होंगे।

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने कहा, 'बड़ी संभावना है कि मिचेल मार्श वर्ल्‍ड कप में डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि ट्रैविस हेड टूर्नामेंट के पहले हाफ में फिट नहीं हैं। वैसे भी, मार्श और वॉर्नर ने जिस तरह की शुरुआत की, वो खतरनाक जोड़ी नजर आई। दोनों साथ में खेलते हुए अच्‍छे नजर आए।'

अपनी टीम के चोटिल खिलाड़‍ियों के बारे में बात करते हुए कमिंस ने कहा, 'ट्रैविस हेड और एश्‍टन एगर की निश्चित ही कमी खलेगी। एगर को पिंडली में चोट है और वो घर लौट गए हैं। हमें सोचना होगा कि अब इनकी गैरमौजूदगी में क्‍या करना है।'

गौरतलब हो कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम वर्ल्‍ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत भारत के ही खिलाफ 8 अक्‍टूबर को चेन्‍नई में करेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now