भारतीय टीम (India Cricket Team) ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 44 रन के अंतर से मात दी, जिसमें यशस्वी जायसवाल (53) (Yashasvi Jaiswal) की भूमिका अहम रही। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 25 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। यशस्वी जायसवाल को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यशस्वी जायसवाल ने मैच के बाद कहा, 'यह पारी मेरे लिए विशेष रही। मैंने इसका भरपूर आनंद उठाया। मैं अपने सभी शॉट्स खेलने की कोशिश कर रहा था। मैं निडर होकर खेला और गेंदबाजों पर हावी रहा। मुझे अपने शॉट्स खेलने पर पूरा विश्वास था।'
जायसवाल ने आगे कहा, 'मुझे सूर्या भाई और वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि खुद को अभिव्यक्त करो। मैं हमेशा सोचता हूं कि कैसे अनुभवी खिलाड़ियों के पास रहकर खुद को सुधार सकता हूं। मैं बस लगातार सीख रहा हूं।'
यशस्वी जायसवाल ने पिछले मैच में रुतुराज गायकवाड़ को रन आउट कराने के बारे में भी बातचीत की। युवा ओपनर ने कहा, 'मैं अब भी सीख रहा हूं। तब मेरी गलती थी। मैं उनके पास गया और माफी मांगी। स्टोइनिस मेरे बीच में थे। मैं पहले दौड़ने को तैयार था, लेकिन फिर मन बदलना पड़ा। मैंने गलत कॉल किया। मैंने स्वीकार किया कि मेरी गलती थी और ऐसा होता है। रुतु भाई काफी सौम्य हैं और उन्होंने मुझे जिम में कहा कि अगली बार जब हम दौड़ेंगे तो जोखिम नहीं लेंगे। मैंने अपनी फिटनेस और शॉट्स खेलने पर कड़ी मेहनत की है। मेरा मानना है कि इस स्तर पर मानसिक मजबूती ज्यादा महत्वपूर्ण है। मेरी कोशिश प्रतिदिन बेहतर होने की है।'
पता हो कि तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 191 रन बना सकी।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। याद दिला दें कि सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच एक गेंद शेष रहते दो विकेट से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा।