IND vs AUS: इस खिलाड़ी की उपस्थिति से भारतीय टीम में बड़ा फर्क आएगा, रवि बिश्‍नोई ने किया खुलासा

India Cricket WCup
श्रेयस अय्यर को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में सीधे प्‍लेइंग 11 में जगह मिलने की उम्‍मीद है

भारत (India Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। छत्‍तीसगढ़ का रायपुर पहली बार T20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा।

भारतीय टीम की कोशिश शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में सीरीज अपने नाम करने की होगी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। भारत ने शुरुआती दो मुकाबले लगातार जीते और फिर तीसरे मुकाबले में कंगारू टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में अपनी उम्‍मीदें जिंदा रखी।

भारतीय टीम जहां सीरीज अपने कब्‍जे में करना चाहेगी, वहीं उसे श्रेयस अय्यर के जुड़ने से मदद मिलेगी। चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले भारतीय स्पिनर रवि बिश्‍नोई ने कहा कि आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए श्रेयस अय्यर की उपस्थिति से टीम में बड़ा फर्क आएगा।

अय्यर ने वर्ल्‍ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। अय्यर को सीधे प्‍लेइंग 11 में जगह मिलने की उम्‍मीद है। वो इस समय अच्‍छे फॉर्म में हैं।

बिश्‍नोई ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'श्रेयस अय्यर के आने से बड़ा फर्क आएगा। टी20 प्रारूप में उनकी बल्‍लेबाजी शानदार रही और वर्ल्‍ड कप 2023 में वो जिस तरह के फॉर्म में रहे हैं, वो हमारी बल्‍लेबाजी इकाई में बड़ा फर्क लाएंगे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनका अनुभव हमारे लिए कारगर साबित होगा। मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं और बेहतर प्रदर्शन करके भारत को सीरीज जीत दिलाने की कोशिश करूंगा।'

भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है। भारतीय टीम रायपुर में सीरीज अपने कब्‍जे में करना चाहेगी। बिश्‍नोई ने कहा, 'भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज युवाओं के लिए सर्वश्रेष्‍ठ मौका है क्‍योंकि ऐसा कम ही होता है कि सीनियर खिलाड़ी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलें। हम 2-1 की बढ़त पर हैं और रायपुर में सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now