IND vs AUS : रविंद्र जडेजा को ICC ने सुनाई कड़ी सजा, नागपुर टेस्ट में की बड़ी गलती 

India v Australia - 1st Test: Day 3
India v Australia - 1st Test: Day 3

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट (IND vs AUS) में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने पाने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर ICC की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। भारतीय ऑलराउंडर को आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।

Ad

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने ये सवाल उठाया था कि रविंद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन गेंद से छेड़छाड़ की। पहले दिन के खेल के बाद, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि मोहम्मद सिराज ने जडेजा को कुछ दिया और इसके बाद जडेजा उस पदार्थ को अपने बाएं हाथ की उंगली पर लगाते देखे गए।

हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को बताया कि रविंद्र जडेजा पेन रिलीफ क्रीम अपनी उंगली पर लगा रहे थे। वो काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से उंगलियों की सूजन को कम करने के लिए उन्होंने ये क्रीम अपने हाथ पर लगाई थी।

रविंद्र जडेजा पर ICC ने की कार्रवाई

हालाँकि, रविंद्र जडेजा ने अपनी उंगली पर क्रीम लगाने के लिए मैदान में मौजूद अम्पायरों की अनुमति नहीं ली थी हुआ इसी वजह से उन पर कार्रवाई हुई। जडेजा को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो खेल भावना के विपरीत आचरण दिखाने से संबंधित है। मैदानी अंपायर नितिन मेनन और रिचर्ड इलिंगवर्थ, तीसरे अंपायर माइकल गॉफ और चौथे अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन ने चार्ज लगाया।

जडेजा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

रेफरी ने पाया कि क्रीम पूरी तरह से चिकित्सा उद्देश्यों के लिए उंगली पर लगाई गई थी। गेंद पर कृत्रिम पदार्थ के रूप में क्रीम नहीं लगाई गई थी और नतीजतन, इसने गेंद की स्थिति को नहीं बदला, जो आईसीसी खेल की शर्तों के क्लॉज़ 41.3 का उल्लंघन होगा जिसमें अनुचित खेल, गेंद की स्थिति बदलना शामिल है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications