भारतीय टीम (India Cricket Team) की रिंकू सिंह (Rinku Singh) के रूप में एक नए मैच फिनिशर की भूमिका पूरी होती हुई नजर आ रही है। अलीगढ़ के रिंकू सिंह मैच दर मैच खुद को साबित करते हुए नजर आ रहे हैं। रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 9 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। उनकी विस्फोटक पारी की मदद से भारत (India Cricket Team) ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए।
रिंकू सिंह ने मैच के बाद अपनी बल्लेबाजी के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करता हूं तो इस पोजीशन पर शांत रहना जानता हूं। मैं प्रत्येक गेंद को उस हिसाब से खेलने की कोशिश करता हूं कि वो किस दिशा में गिर रही है। मेरी कोशिश रहती है कि अंदाजा लगा पाऊं कि गेंद धीमी गति की आ रही है या फिर तेज गति से। मैं उसी हिसाब से अपने शॉट खेलता हूं।'
रिंकू सिंह ने बताया कि ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी बढ़िया है और वो हर व्यक्ति के साथ खुश रहते हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी भूमिका के बारे में भी बातचीत की। रिंकू ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में मैं हर किसी के साथ सहज हूं और सभी के साथ समय का आनंद उठाता हूं। बहुत अच्छा महसूस होता है। मेरी भूमिका मैच फिनिश करने की है। मुझे पता है कि कभी खेलने को 5-6 ओवर मिलेंगे, तो हो सकता है कि कभी खेलने के लिए केवल 2 ओवर मिलें।'
युवा खिलाड़ी ने साथ ही बताया कि वो अपनी तैयारी किस तरह करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं मैच की तैयारी नेट्स पर करता हूं। नेट्स पर इस तरह खेलता हूं, जैसे आखिरी के पांच ओवर खेल रहा हूं। वीवीएस लक्ष्मण सर ने भी मुझे नेट्स पर इसी तरह खेलने को कहा है।'
बता दें कि भारत ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से मात दी और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में मंगलवार को खेला जाएगा। रिंकू सिंह से भारतीय फैंस को एक बार फिर धमाकेदार पारी की उम्मीद रहेगी।