बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट (IND vs AUS) मुकाबले में भारतीय टीम को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने गेंद और बल्ले से दमखम दिखाया और भारत को बैकफुट पर ला दिया। मैच की दोनों परियों में भारत की बल्लेबाजी खराब रही और टीम एक पारी में भी 200 का आंकड़ा नहीं प्राप्त कर पारी। ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी ख़राब बल्लेबाजी की बात स्वीकारी और और उन्होंने कहा कि अगर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की होती तो चीजें अलग हो सकती थी।
इंदौर टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 109 रन बनाये थे, जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाते हुए 88 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत की दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया को बढ़त के कारण सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य मिला था। छोटे लक्ष्य को आसानी से कंगारू टीम ने एक विकेट खोकर 19वें ओवर में प्राप्त कर लिया।
हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की - रोहित शर्मा
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा ने कहा,
जब आप एक टेस्ट मैच हारते हैं तो बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हमारे पक्ष में नहीं होती हैं। शुरुआत करने के लिए हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, हम समझते हैं कि पहली पारी में बोर्ड पर रन लगाना कितना महत्वपूर्ण है और जब उन्हें 80-90 रन की बढ़त मिली, तो हमें बल्ले से एक और पारी बनानी थी लेकिन हम फिर से ऐसा नहीं कर पाए। हमने सिर्फ 75 रन बनाए, अगर हम पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते तो चीजें थोड़ी अलग होती।
गौरतलब है कि हार के बावजूद भारतीय टीम अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है लेकिन उनके लिए अहमदाबाद में होने वाला चौथा टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है। अगर यह मुकाबला ड्रॉ रहा या भारत हारता है तो फिर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।