भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार, 1 मार्च से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट (IND vs AUS) मुकाबला होना है। हालाँकि, इस मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल (Shubman Gill) में से कौन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करेगा, यह एक बहस का मुद्दा बना हुआ है। वहीं, रोहित ने अपने बयान से इस बहस को और दिलचस्प बना दिया है। हाल ही में उपकप्तानी के पद से हटाए जाने वाले केएल राहुल को लेकर, रोहित ने कहा कि उपकप्तानी से हटाया जाना कुछ भी प्रदर्शित नहीं करता है और टीम मैनेजमेंट 'क्षमता' वाले खिलाड़ियों का समर्थन करना जारी रखेगा।
केएल राहुल का फॉर्म पिछले काफी दिनों से खराब चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में भी वो फ्लॉप रहे हैं। नागपुर टेस्ट मैच के बाद केएल राहुल दिल्ली टेस्ट मैच में भी पूरी तरह फ्लॉप रहे। पहली पारी में वो सिर्फ 17 रन बना पाए थे और दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था लेकिन अब उन्हें उप कप्तानी से भी हटा दिया गया है। ऐसे में उनको टीम से ड्रॉप किए जाने की संभावना तेज हो गई है। वहीं, शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में दमदार रहा है और इसी वजह से उन्हें खिलाये जाने की मांग हो रही है।
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा,
मैंने पिछले मैच के बाद भी ऐसा कहा था। जब हम कठिन समय से गुजर रहे खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, तो क्षमता वाले किसी भी व्यक्ति को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। उपकप्तान होना या न होना आपको कुछ भी नहीं बताता है। उस समय, जब वह उपकप्तान थे, तो वह शायद सबसे सीनियर थे। उनको उपकप्तानी से हटाने से कुछ भी संकेत नहीं मिलता है।
टॉस के समय होगा प्लेइंग XI का खुलासा - रोहित शर्मा
तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल के खेलने की संभावना बताई जा रही है और वह दो दिनों से लगातार अभ्यास भी कर रहे हैं, साथ ही अलग-अलग पोजीशन पर फील्डिंग में भी हाथ आजमाया। हालाँकि, जब कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह नियमित अभ्यास था और प्लेइंग XI का खुलासा टॉस के समय ही होगा।
जहां तक गिल और केएल दोनों का सवाल है तो वे किसी भी मैच से पहले इसी तरह ट्रेनिंग और अभ्यास करते हैं। आज पूरे ग्रुप के लिए एक वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन था। सभी 17-18 खिलाड़ी दौड़ में हैं। यह सिर्फ गिल और राहुल के बारे में नहीं है। लेकिन जहां तक हमारी XI का सवाल है, हमने अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया है। मैं चाहता हूं कि इसकी घोषणा टॉस के समय की जाए। अंतिम मिनट की चोटों को अनदेखा नहीं कर सकते और हम इसे आप लोगों के लिए भी दिलचस्प रखेंगे।