भारतीय टीम (India Cricket team) को बुधवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के हाथों तीसरे व अंतिम वनडे में 21 रन की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हुई।
इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद अपने बल्लेबाजों पर जमकर भड़ास निकाली है। भारतीय कप्तान का मानना है कि साझेदारियों की जरुरत थी और भारतीय बल्लेबाज ऐसा करने में पूरी तरह असफल रहे।
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, 'मुझे नहीं लगता कि स्कोर काफी बड़ा था। दूसरी पारी के समय पिच काफी चुनौतीपूर्ण हो गई थी। मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की। साझेदारियां महत्वपूर्ण हैं और हम ऐसा करने में नाकाम रहे।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने जिस तरह विकेट गंवाए। इन पिचों पर हम खेलकर बड़े हुए हैं। ऐसे में खुद को झोंकने की जरुरत होती है। अपने आप को मौका देना होता है। एक बल्लेबाज के लिए जरूरी था कि क्रीज पर जमकर खेल को गहराई तक लेकर जाए। मगर हम सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ।'
रोहित शर्मा ने साथ ही कहा कि इस जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना होगा, जिन्होंने टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमने जनवरी से 9 वनडे खेले हैं और इसमें से काफी कुछ सकारात्मक चीजें सीखी हैं। यह पूरी टीम की नाकामी है। पांच महीने के समय में हम इन स्थितियों में खेलेंगे। आपको जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना होगा।'
याद दिला दें कि वनडे सीरीज गंवाने से पहले भारतीय टीम ने चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी। अब दोनों टीमें जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगी।