भारतीय टीम (India Cricket Team) को बुधवार को राजकोट में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हाथों तीसरे व अंतिम वनडे में 66 रन की शिकस्त सहनी पड़ी, लेकिन वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) से पहले फॉर्म में लौटकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुश हैं।
याद दिला दें कि राजकोट में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 352 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर ऑल आउट हुई।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 57 गेंदों में 5 चौके और छह छक्के की मदद से 81 रन बनाए। मैच के बाद अपने फॉर्म के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, 'मैं अपने फॉर्म से काफी खुश हूं। निश्चित ही मैं लंबी पारी खेलना चाहता था, लेकिन जब तक गेंद पर अच्छी तरह प्रहार कर रहा था, तो उससे खुशी मिली।'
उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे वनडे में मिली शिकस्त के बाद वो अपनी टीम पर गुस्सा नहीं दिखाएंगे। इसके पीछे की वजह बताते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, 'पिछले सात-आठ वनडे से हमने विभिन्न परिस्थितियों में अच्छा खेला है। हमें कई बार कड़ी चुनौती मिली और हमने उसका बेहतर तरीके से सामना किया। दुर्भाग्यवश हमें अपनी पसंद का नतीजा नहीं मिला, लेकिन मैं इस मैच पर ज्यादा ध्यान नहीं दूंगा। हम अच्छा खेलते हुए आ रहे हैं।'
भारतीय कप्तान ने इस दौरान आगामी वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड के बारे में भी बातचीत की। रोहित शर्मा ने कहा, 'जब हम 15 सदस्यीय स्क्वाड की बात करते हैं तो हम काफी स्पष्ट हैं कि हमें क्या चाहिए और कौन हैं वो, जो इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं। हमें इस मामले में जरा भी उलझन नहीं हैं। हम जानते हैं कि हम किस तरफ आगे बढ़ रहे हैं।'
भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले दो वॉर्म-अप मैचों में हिस्सा लेगी। उसके पास वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को परखने का यह अंतिम मौका होगा। रोहित ब्रिगेड को वर्ल्ड कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। देखना होगा कि भारतीय टीम उम्मीदों पर खरी उतर पाती है कि नहीं।