भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार, 27 सितम्बर को राजकोट में खेला जायेगा। इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया है और 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। हालाँकि, सीरीज के पहले दो मुकाबलों में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे, जबकि अब अंतिम वनडे में भी कई भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। राजकोट वनडे से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि आखिरी वनडे में चयन के लिए सिर्फ 13 खिलाड़ी ही उपलब्ध हैं और कई खिलाड़ी बीमार होने की वजह से और कुछ निजी कारणों से टीम के साथ नहीं हैं।
बीसीसीआई ने पहले दो वनडे में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दिया था और ये सभी खिलाड़ी तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल थे।
तीसरे वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने स्क्वाड को लेकर अहम जानकारी दी और बताया कि कौन-कौन से खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने बताया,
हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बीमार हैं और उपलब्ध नहीं हैं। बहुत से खिलाड़ियों को व्यक्तिगत समस्याएं हैं इसलिए वे घर चले गए हैं और कुछ लोगों को आराम भी दिया गया है। इस समय हमारे पास 13 खिलाड़ी हैं।
गिल को आराम दिया गया है। शमी, हार्दिक और शार्दुल, ये सभी घर चले गए हैं। हार्दिक निजी कारण से घर गए हैं। अक्षर स्पष्ट रूप से इस गेम के लिए उपलब्ध नहीं है। हमारे पास चुनने के लिए केवल 13 खिलाड़ी हैं। टीम में कुछ को वायरल भी हो रहा है। अगले कुछ हफ्तों को देखते हुए हमारे लिए खिलाड़ियों और उनकी भलाई का ध्यान रखना काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए, इस समय उनका घर पर रहना ठीक है। इसका कारण यह है कि हम चाहते हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान हर कोई तरोताजा रहे और उम्मीद है कि वे तरोताजा होकर वापस आ सकें।
अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा किस तरह की प्लेइंग XI का चुनाव करते हैं।