IND vs AUS : तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, दिग्गज ने एशिया टीम के गाबा में जीतने जैसा बताया 

India v Australia - 3rd Test: Day 3
India v Australia - 3rd Test: Day 3

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त वापसी की तारीफ़ की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले (IND vs AUS) में जबरदस्त खेल दिखाया और तीसरे दिन के पहले सत्र में ही भारत को 9 विकेट से मात दी। इस तरह उनके पास अंतिम टेस्ट जीतकर अभी भी सीरीज को ड्रॉ कराने का मौका है।

पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम ने कोई भी मौका नहीं दिया था। उन्होंने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में तीन दिनों में ही हार का मुंह देखना पड़ा था और सभी को लग रहा था कि कंगारू टीम को सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ भारत को हराकर सीरीज ड्रॉ की उम्मीदें जिन्दा रखीं, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपना स्थान पक्का किया।

अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान बट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस जीत का महत्व बताया। उन्होंने कहा,

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारा जवाब देते हुए सीरीज में जोरदार वापसी की है। जिस तरह पहले दो टेस्ट में उन्हें तीन दिन के अंदर शिकस्त का सामना करना पड़ा था, उसी तरह ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर की काफी मुश्किल पिच पर शानदार वापसी की और भारत को सभी विभागों में हराया। उनके लिए यह जीत वाका में एशियाई टीम की जीत के समान है या जैसी भारत ने गाबा में दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया की जीत ने भारत पर दबाव बढ़ा दिया है -सलमान बट

सलमान बट का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार ने निश्चित रूप से भारतीय खेमे के कुछ खिलाड़ियों को परेशान किया होगा। उनके मुताबिक अहमदाबाद में जीत के लिए भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। उन्होंने कहा,

ऑस्ट्रेलिया की जीत ने निश्चित रूप से भारत पर दबाव बना दिया है। उनके बल्लेबाज, जिन्हें इन परिस्थितियों में कामयाब होना था, विफल रहे हैं और उन्हें फिर से एकजुट होने और कड़ी वापसी करने की आवश्यकता होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथ और अंतिम टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जायेगा।

Quick Links