ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल द्रविड़ बतौर कोच करेंगे अच्छा, सौरव गांगुली ने जताया भरोसा 

राहुल द्रविड़ के लिए बतौर कोच ऑस्ट्रेलिया सीरीज बड़ी चुनौती रहने वाली है
राहुल द्रविड़ के लिए बतौर कोच ऑस्ट्रेलिया सीरीज बड़ी चुनौती रहने वाली है

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे (IND vs AUS) पर है, जहां दोनों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार 9 फरवरी से होना है जिसे लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जहां मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज को अपने नाम करके लगातार चौथी बार जीत का परचम लहराना चाहेगी, वहीं कंगारू टीम हार की हैट्रिक के बाद, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतना चाहेगी।

भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट सीरीज बहुत ही अहम होने जा रही है, जिसमें उन्हें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए हर हाल में जीतना है। ऐसे में कहीं ना कहीं यहां पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ का भी टेस्ट होने वाला है। रवि शास्त्री का कोचिंग कार्यकाल समाप्त होने के बाद द्रविड़ को जो मौका मिला है, वहां भारत को अब तक इतनी ज्यादा सफलता हाथ नहीं लग सकी है। ऐसे में उनके कोचिंग कार्यकाल को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन इस बीच भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनका समर्थन किया है।

राहुल द्रविड़ को समय देने की जरूरत - सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने स्पोर्टस्टार के साथ एक इंटरव्यू में कहा,

उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को छोड़कर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम इस बार भी सेमीफाइनल में गई थी और फाइनल से सिर्फ एक मैच दूर थी। वह (राहुल द्रविड़) अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको उन्हें समय देना होगा, उन्हें अभी बस एक साल ही हुआ है। यह एक कोच के लिए बहुत कम समय है। वह इस टीम को बदल देंगे। आप शुभमन गिल को एक बहुत अच्छे बल्लेबाज के रूप में उभरते हुए देख सकते हैं और आप कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ते हुए देखेंगे। सूर्या (सूर्यकुमार यादव) हैं, जिन्होंने छोटे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए राहुल को कुछ समय देना होगा, वो अच्छा करेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now