अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट (IND vs AUS) के दौरान अपने करियर का पहला शतक लगाने वाले कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को लेकर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टैट ने बड़ी बात कही है। टैट के मुताबिक ग्रीन में कुछ हद तक दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस की झलक मिलती है।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रीन ने अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 114 रनों की पारी खेलते हुए अपना पहला टेस्ट शतक भी पूरा किया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (180) के साथ 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को पहली पारी में बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 के स्कोर पर समाप्त हुई।
कैमरन ग्रीन जैक कैलिस की तरह तीनों ही विभागों में योगदान दे रहे - शॉन टैट
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा कि ग्रीन ने जब शतक जड़ा तो उनसे राहत मिली और ऑस्ट्रेलिया में प्रशंसक उन पर वास्तविक आलराउंडर के रूप में भरोसा कर रहे हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि ग्रीन की ऑलराउंड विशेषताओं से पता चलता है कि उनमें कैलिस की थोड़ी सी झलक है।
शॉन टैट ने कहा,
मुझे लगता है कि जब वह अपना शतक पूरा करने में सफल रहे तो वह निश्चित रूप से खुश थे लेकिन उनके लिए थोड़ी राहत या शायद यह भावना थी कि उन्होंने अपने आगमन का ऐलान कर दिया है। उनके चेहरे पर ऐसा ही लग रहा था। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में लोग एक वास्तविक ऑलराउंडर के रूप में उन पर भरोसा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उनमें थोड़ा जैक कैलिस है। मुझे लगता है कि अपने करियर के दौरान वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपरी स्तर पर काम करेंगे। वह 140 की गति से गेंदबाजी करते हैं और स्लिप पर भी अच्छे कैच लपकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उनमें थोड़ा कैलिस की झलक है।