"सपने के सच होने जैसा था" - विराट कोहली का विकेट चटकाने वाले टॉड मर्फी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

India v Australia - 1st Test: Day 2
India v Australia - 1st Test: Day 2

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में खुद को एक अलग स्तर पर ले गए हैं। दुनिया भर के गेंदबाज उनका विकेट चटकाने का ख्वाब देखते हैं लेकिन कुछ को ही सफलता मिली है। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही कोहली का विकेट हासिल कर लिया और उन्होंने इसे सपने के सच होने जैसा बताया। उन्होंने डेब्यू टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए और उन गेंदबाजों की खास लिस्ट में शामिल हुए, जिन्होंने यह कारनामा किया है।

विराट कोहली मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी के 45वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा के विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आये। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले और लंच तक अपना विकेट नहीं गंवाया। हालाँकि, दूसरे सेशन की पहली ही गेंद पर कोहली 12 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए। लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लगा और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने कैच लपका। इस तरह मर्फी ने भारतीय दिग्गज का विकेट अपने नाम किया। युवा स्पिनर ने 36 ओवर में नौ मेडन ओवर डालते हुए 82 रन खर्च किये और पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

विराट कोहली के विकेट का सबसे ज्यादा लुत्फ़ उठाया - टॉड मर्फी

दूसरे दिन के खेल के बाद, जब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर से पूछा गया कि उन्होंने किस विकेट का सबसे ज्यादा लुत्फ़ उठाया, तो उन्होंने विराट कोहली के विकेट का जिक्र किया। मर्फी ने कहा,

जिसने विराट को आउट किया। यह दिन की मेरी सर्वश्रेष्ठ गेंद नहीं थी। विराट कोहली का विकेट हासिल करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था। मैं उन्हें काफी लम्बे समय तक दिखे। वह इतने सारे लोगों के लिए एक हीरो हैं, यह हमेशा मेरे साथ रहेगा। मैच में आकर मैं कम से कम एक विकेट हासिल करने की उम्मीद कर रहा था। डेब्यू मैच में पांच खिलाड़ियों के साथ दिन का अंत करना विशेष दिन है। यह एक बहुत ही अद्भुत सप्ताह रहा है, यह सब काफी तेजी से हुआ है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now