IND vs AUS : शुभमन गिल के शतक से फैंस हुए खुश, ट्विटर पर आईं जोरदार प्रतिक्रियाएं 

शुभमन गिल ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा
शुभमन गिल ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा

शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए मौजूदा साल बेहतरीन साबित हो रहा है और इस साल उनके बल्ले से हर फॉर्मेट में रन आ रहे हैं। वनडे और टी20 फॉर्मेट में शतक लगाने के बाद, गिल ने टेस्ट प्रारूप में भी शतक जड़ दिया और उन बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने एक ही कैलेंडर वर्ष में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं। अहमदाबाद टेस्ट (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल ने तीसरे दिन अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले 90 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 194 गेंदों में शतक जड़ दिया।

गिल को केएल राहुल के स्थान पर तीसरे टेस्ट में मौका मिला था लेकिन उस मुकाबले की दोनों पारियों में वह अच्छा नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनके ऊपर चौथे टेस्ट में अच्छा करने का दबाव था और उन्होंने दबाव में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया। उनके शतक के बाद फैंस काफी खुश नजर आये और ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

आइये नजर डालते हैं शुभमन गिल को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

T 533. Smile in the face of Shubman Gill after completing his first Test hundred at home.Congratulations Mr @ShubmanGill https://t.co/Yy90ucALc4

(घर पर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल के चेहरे पर मुस्कान।)

@Ronak_choudhry Double Hundred Coming From @ShubmanGill .. 😍✔️

(शुभमन गिल से दोहरा शतक आ रहा है)

Shubman Gill - The future star of world cricket. https://t.co/d8GDwSU0cO
Celebration by Virat Kohli when Shubman Gill completed the hundred. https://t.co/hhCrTM5LRy

(शुभमन गिल के शतक पूरा करने पर विराट कोहली का जश्न)

The celebration from Shubman Gill and the dugout reaction. https://t.co/bxkVJogwMS

(शुभमन गिल के जश्न पर डगआउट का रिएक्शन)

Just when India needed it the most, Shubman Gill delivers a sensational century, proving his brilliance as India’s opener. What a talent this young man is! #INDvsAUS #BGT2023

(जब भारत को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, शुभमन गिल ने भारत के सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी प्रतिभा साबित करते हुए एक सनसनीखेज शतक बनाया।)

Shubman Gill’s first Test ton at home - beautiful innings. Kohli loved it. #INDvAUS https://t.co/EcyDN2KlUI

(शुभमन गिल का घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट शतक - खूबसूरत पारी। कोहली को यह पसंद आया।)

@ShubmanGill's success at the top doesn't really shut doors on @klrahul...latter can be tried down the order #BCCI @BCCI @chetans1987 #Cricket #ShubmanGill

(शीर्ष क्रम में शुभमन गिल की सफलता वास्तव में केएल राहुल के लिए दरवाजे बंद नहीं करती है, उन्हें मिडिल ऑर्डर में आजमाया जा सकता है)

Fastest to score centuries in all 3 formats in a calendar year: SHUBMAN GILLGill took 70 days to complete centuries in all 3 formats.https://t.co/oevGFPKatM

(एक कैलेंडर वर्ष में सभी 3 प्रारूपों में सबसे तेज शतक बनाने वाले: शुभमन गिल। गिल को तीनों फॉर्मेट में शतक पूरा करने में 70 दिन लगे।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment