IND vs AUS : शुभमन गिल के शतक से फैंस हुए खुश, ट्विटर पर आईं जोरदार प्रतिक्रियाएं 

शुभमन गिल ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा
शुभमन गिल ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा

शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए मौजूदा साल बेहतरीन साबित हो रहा है और इस साल उनके बल्ले से हर फॉर्मेट में रन आ रहे हैं। वनडे और टी20 फॉर्मेट में शतक लगाने के बाद, गिल ने टेस्ट प्रारूप में भी शतक जड़ दिया और उन बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने एक ही कैलेंडर वर्ष में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं। अहमदाबाद टेस्ट (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल ने तीसरे दिन अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले 90 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 194 गेंदों में शतक जड़ दिया।

गिल को केएल राहुल के स्थान पर तीसरे टेस्ट में मौका मिला था लेकिन उस मुकाबले की दोनों पारियों में वह अच्छा नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनके ऊपर चौथे टेस्ट में अच्छा करने का दबाव था और उन्होंने दबाव में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया। उनके शतक के बाद फैंस काफी खुश नजर आये और ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

आइये नजर डालते हैं शुभमन गिल को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

(घर पर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल के चेहरे पर मुस्कान।)

(शुभमन गिल से दोहरा शतक आ रहा है)

(शुभमन गिल के शतक पूरा करने पर विराट कोहली का जश्न)

(शुभमन गिल के जश्न पर डगआउट का रिएक्शन)

(जब भारत को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, शुभमन गिल ने भारत के सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी प्रतिभा साबित करते हुए एक सनसनीखेज शतक बनाया।)

(शुभमन गिल का घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट शतक - खूबसूरत पारी। कोहली को यह पसंद आया।)

(शीर्ष क्रम में शुभमन गिल की सफलता वास्तव में केएल राहुल के लिए दरवाजे बंद नहीं करती है, उन्हें मिडिल ऑर्डर में आजमाया जा सकता है)

(एक कैलेंडर वर्ष में सभी 3 प्रारूपों में सबसे तेज शतक बनाने वाले: शुभमन गिल। गिल को तीनों फॉर्मेट में शतक पूरा करने में 70 दिन लगे।)

Quick Links