IND vs AUS : "उमेश यादव लीजेंड हैं" - तेज गेंदबाज की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

India v Australia - 3rd Test: Day 2
India v Australia - 3rd Test: Day 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों (IND vs AUS) में बेंच पर रहने वाले उमेश यादव (Umesh Yadav) ने तीसरे टेस्ट में मौका मिलते ही जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने दिखाया कि क्यों उन्हें घरेलू परिस्थितियों में बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जाता है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया बड़ी बढ़त लेने के इरादे से उतरी थी लेकिन उन्होंने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 11 रन पर गंवा दिए और पूरी टीम 197 पर ढेर हो गई। उमेश ने अपनी तेजी से सबको प्रभावित किया और आज तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

उन्होंने सबसे पहले खतरनाक दिख रहे कैमरन ग्रीन को 21 के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद मिचेल स्टार्क को बोल्ड करते हुए घरेलू सरजमीं में 100 टेस्ट विकेट पूरे किये। वहीं, टॉड मर्फी के रूप में पारी का तीसरा विकेट चटकाया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आज तीन ओवर में तीन विकेट चटकाए।

उमेश यादव की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइये जानते हैं किसने क्या कहा?

(उमेश यादव लीजेंड हैं)

(उमेश यादव का टेस्ट क्रिकेट में योगदान बहुत ही ज्यादा अंडररेटेड है, हमेश दिल से गेंदबाजी करते हैं)

(भारत के लिए उमेश यादव का 100वां टेस्ट विकेट)

(उमेश यादव भारतीय परिस्थितियों में हमेशा बेहतर विकल्प हैं)

(उमेश यादव को भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना हमेशा सुखद होता है। इन परिस्थितियों के एक पूर्ण मास्टर, और इस बात का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है कि भारत का घरेलू रिकॉर्ड पिछले दशक में क्या है।)

(उमेश यादव का इस टेस्ट में भारत के लिए बल्ले से सबसे ज्यादा और गेंद से सबसे कम स्ट्राइक रेट है।)

(उमेश यादव हमेशा भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन जब भी मौका मिलता है वह चमत्कारिक प्रदर्शन करते हैं। यकीनन घरेलू परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक)

(उमेश यादव चोटिल होने वालों से काफी बेहतर हैं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications