सूर्यकुमार यादव के लगातार फ्लॉप होने को लेकर भड़के फैंस, ट्विटर पर उठी टीम से बाहर करने की मांग

सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वनडे में बेहद साधारण रहा है
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वनडे में बेहद साधारण रहा है

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 में एक बड़ा नाम बन चुके हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला अभी तक नहीं चला है। उन्हें टी20 के प्रदर्शन के आधार पर 50 ओवर के फॉर्मेट में भी मौके मिल रहे हैं लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में अपना खाता नहीं खोल पाए थे और आज विशाखापट्ट्नम में भी वही कहानी देखने को मिली और एक बार फिर मिचेल स्टार्क ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को खाता भी नहीं खोलने का मौका दिया। वह सिर्फ एक गेंद का सामना कर पाए और चलते बने। भारतीय को जल्दी झटके लगे थे और सूर्यकुमार से एक जुझारू पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया।

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अभी तक खेले 22 वनडे मुकाबलों में 25.47 के औसत से 422 रन बनाये हैं। उनके नाम सिर्फ दो ही अर्धशतक हैं। उन्होंने जिस स्तर की बल्लेबाजी टी20 में की है, उसको इस फॉर्मेट में नहीं दोहरा पाए हैं और इसी वजह से फैंस खुश नहीं हैं और उन्हें बाहर करने की मांग कर रहे हैं।

आइये डालते हैं नजर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

Sanju Samson watching Suryakumar Yadav getting another 0.#INDvAUS https://t.co/r3BTHJdIUN

(संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव को एक और 0 बनाते हुए देख रहे हैं)

It's time to get this Beast Sanju Samson permanent place in middle order in ODIsHe is miles ahead of Suryakumar Yadav in ODIs https://t.co/uQ4FokS2zv

(अब समय आ गया है कि इस बीस्ट संजू सैमसन को वनडे में मध्यक्रम में स्थायी जगह दी जाए। वह वनडे में सूर्यकुमार यादव से मीलों आगे हैं)

Suryakumar Yadav in his last 11 ODI innings:14314634*48913160No minnows no party for Hongurya Most overrated batsman Currently. https://t.co/bchVIS9Kzb
Suryakumar Yadav ~ 1st Indian to Score 2 Golden Ducks in an ODI Series#INDvsAUS

(सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज में 2 गोल्डन डक बनाने वाले पहले भारतीय)

#सूर्यकुमारयादव को तुरंत #ViratKohli से सभी उन मंदिरों की लिस्ट लेनी चाहिए जहाँ पहुंचने से भाग्य पलटता है।#SuryakumarYadav#INDvsAUS
Seeing past performances i feel #SuryaKumarYadav is overrated in ODI's 💀#INDvsAUS #MitchellStarc

(पिछले प्रदर्शन को देखकर लगता है कि सूर्यकुमार यादव वनडे में ओवररेटेड हैं)

(सूर्या भगाओ मैच बचाओ)

Suryakumar yadav should need to play domestic odi tournament for come back... I don't know why sanju is not in the team.#SanjuSamson#SuryakumarYadav#INDvsAUS

(सूर्यकुमार यादव को वापसी के लिए घरेलू वनडे टूर्नामेंट में खेलना चाहिए। मुझे नहीं पता कि संजू टीम में क्यों नहीं हैं।)

#INDvAUS #INDvsAUS Suryakumar yadav on very first ball https://t.co/WYrSCnU1WO

(सूर्यकुमार यादव हर पहली गेंद पर)

I will Say again and again T20 and ODI both are different formats .. we need different Skill and adaptability .. Suryakumar Yadav | is one of the living example

(मैं बार-बार कहूंगा कि टी20 और वनडे दोनों अलग-अलग फॉर्मेट हैं। हमें अलग-अलग कौशल और अनुकूलनशीलता की आवश्यकता है .. सूर्यकुमार यादव जीवित उदाहरणों में से एक है)

Dheere dheere samajh aa raha hai ki #SuryakumarYadav ka bhi tukka hi lagta hoga sirf T20s mein !

(धीरे-धीरे समझ आ रहा है कि सूर्यकुमार यादव का भी तुक्का ही लगता होगा सिर्फ टी20 में)

#INDvAUS #INDvsAUS Suryakumar yadav in every ODI match : https://t.co/6mhNEzUnUB

(सूर्यकुमार यादव हर वनडे मैच में)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment