भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 में एक बड़ा नाम बन चुके हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला अभी तक नहीं चला है। उन्हें टी20 के प्रदर्शन के आधार पर 50 ओवर के फॉर्मेट में भी मौके मिल रहे हैं लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में अपना खाता नहीं खोल पाए थे और आज विशाखापट्ट्नम में भी वही कहानी देखने को मिली और एक बार फिर मिचेल स्टार्क ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को खाता भी नहीं खोलने का मौका दिया। वह सिर्फ एक गेंद का सामना कर पाए और चलते बने। भारतीय को जल्दी झटके लगे थे और सूर्यकुमार से एक जुझारू पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया।
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अभी तक खेले 22 वनडे मुकाबलों में 25.47 के औसत से 422 रन बनाये हैं। उनके नाम सिर्फ दो ही अर्धशतक हैं। उन्होंने जिस स्तर की बल्लेबाजी टी20 में की है, उसको इस फॉर्मेट में नहीं दोहरा पाए हैं और इसी वजह से फैंस खुश नहीं हैं और उन्हें बाहर करने की मांग कर रहे हैं।
आइये डालते हैं नजर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव को एक और 0 बनाते हुए देख रहे हैं)
(अब समय आ गया है कि इस बीस्ट संजू सैमसन को वनडे में मध्यक्रम में स्थायी जगह दी जाए। वह वनडे में सूर्यकुमार यादव से मीलों आगे हैं)
(सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज में 2 गोल्डन डक बनाने वाले पहले भारतीय)
(पिछले प्रदर्शन को देखकर लगता है कि सूर्यकुमार यादव वनडे में ओवररेटेड हैं)
(सूर्या भगाओ मैच बचाओ)
(सूर्यकुमार यादव को वापसी के लिए घरेलू वनडे टूर्नामेंट में खेलना चाहिए। मुझे नहीं पता कि संजू टीम में क्यों नहीं हैं।)
(सूर्यकुमार यादव हर पहली गेंद पर)
(मैं बार-बार कहूंगा कि टी20 और वनडे दोनों अलग-अलग फॉर्मेट हैं। हमें अलग-अलग कौशल और अनुकूलनशीलता की आवश्यकता है .. सूर्यकुमार यादव जीवित उदाहरणों में से एक है)
(धीरे-धीरे समझ आ रहा है कि सूर्यकुमार यादव का भी तुक्का ही लगता होगा सिर्फ टी20 में)
(सूर्यकुमार यादव हर वनडे मैच में)