दिल्ली में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट (IND vs AUS) मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय फैंस काफी नजर आये। अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन उन्हें 44 रन के निजी स्कोर पर विवादास्पद तरीके से एलबीडबल्यू आउट दे दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान की गेंद पर एलबीडबल्यू की जोरदार अपील हुई और मैदानी अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) ने उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद, कोहली ने डीआरएस का सहारा लिया। रीप्ले से लग रहा था कि गेंद का बैट और पैड से एकसमय में ही सम्पर्क हुआ। कई एंगल देखने के बाद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को सही माना और विराट कोहली आउट करार दिए गए।
विराट कोहली ने अपनी पारी में 84 गेंदें खेली और चार चौके लगाए। लग रहा था कि आज उनके बल्ले से होम ग्राउंड पर जबरदस्त पारी आएगी लेकिन अंपायर के फैसले ने ऐसा नहीं होने दिया। ट्विटर पर फैंस काफी गुस्से में नजर आये और उन्होंने अंपायर पर भड़ास निकाली।
आइये नजर डालते हैं विराट कोहली को विवादास्पद आउट दिए जाने को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर
(विराट कोहली: बेन स्टोक्स नितिन मेनन)
(बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और कोच राहुल द्रविड़ विराट कोहली पर अंपायरों के फैसले से नाखुश दिख रहे हैं।)
(नितिन मेनन इडियट)
(नितिन मेनन ने 7वीं बार विराट कोहली को आउट किया। किसी भी अंपायर द्वारा सबसे अधिक)
(इस तथ्य पर विश्वास नहीं कर सकता कि सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड हॉटस्पॉट तकनीक को लाने में असमर्थ है।)
(नितिन मेनन और थर्ड अंपायर द्वारा थर्ड क्लास अंपायरिंग)
(शर्म आनी चाहिए नितिन मेनन, विराट कोहली बेहतर के हकदार थे)
(इस आदमी के लिए एक लाइन)
(तीसरे अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद कोहली गुस्से में दिखे।)
(बहुत ही खराब स्तर की अंपायरिंग)