"शून्य कुमार यादव" - सूर्यकुमार के लगातार तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट होने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

India v Australia - 3rd ODI
India v Australia - 3rd ODI Match

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज IND vs AUS) कुछ खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त रही लेकिन एक खिलाड़ी जो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए, वो भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं। सूर्यकुमार के बल्ले से तीन मैचों में एक भी रन नहीं आया और कमाल की बात रही कि वो इन सभी मुकाबलों में हर बार पहली गेंद पर आउट हुए। पहले दो मुकाबलों में उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया था, जबकि तीसरे वनडे में बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस तरह तीनों मुकाबलों में वह गोल्डन डक पर आउट हुए।

हाल ही में राहुल द्रविड़ ने कहा था कि सूर्यकुमार यादव 50 ओवर की क्रिकेट सीख रहे हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि इस बल्लेबाज में क्षमता है और हम उन्हें समर्थन देना जारी रखेंगे। ऐसे में सूर्यकुमार के लगातार फ्लॉप होने से ट्विटर पर फैंस भड़क गए और उन्होंने बल्लेबाज के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट की भी क्लास लगाई।

आइये डालते हैं नजर सूर्यकुमार यादव को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

सूर्या ने अपना आख़िरी #ODI खेल लिया है 🤯शून्य कुमार यादव 🤦‍♂️0 (1)0 (1)0 (1)#SuryakumarYadav की पिछली तीन वनडे पारी ☝️#INDvAUS #ChennaiODI
Suryakumar Yadav score 3 consecutive ducks in an ODI series against Australia.#INDvAUS#SuryakumarYadav https://t.co/gGvm2KwdQ5
RECORD ALERT: Surya Kumar Yadav becomes first ever player to get dismissed on golden duck in every match of an ODI series. This man loves to make record even by scoring ducks. 😭#INDvAUS | #SuryaKumarYadav | #CricketTwitter | #Chepauk | #INDvsAUS | #GoldenDuck

(सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज के हर मैच में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।)

Suryakumar yadav joined Shahid Afridi's duck academy https://t.co/wZNB8SHZV5

(सूर्यकुमार यादव ने शाहिद अफरीदी की डक अकादमी ज्वाइन कर ली है)

Suryakumar Yadav batting in code.
Rahul Dravid and Rohit Sharma are equally responsible for the current state of Suryakumar Yadav.They both destroyed his confidence by shuffling his position today.They did the same with Rishabh Pant in T20Is.India should avoid mixing formats.

(सूर्यकुमार यादव की मौजूदा स्थिति के लिए राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा समान रूप से जिम्मेदार हैं।)

Suryakumar yadav this series 🤣🤣🤣🤣🤣🤣3 ducks in a row https://t.co/12kT0drxTf
Jab Rahul Dravid Said That We Are Backing Surya, We Know His Potential then Why They ate Hiding Him ? Why the are Devalue his batting position ?Is these are the sign that they will drop him ? Or proving that hum galat hai hi nhi ..#INDvsAUS #SuryaKumar

(जब राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम सूर्या का समर्थन कर रहे हैं, हम उनकी क्षमता जानते हैं तो वे उन्हें क्यों छिपा रहे हैं? उनके बल्लेबाजी क्रम का नीचे क्यों किया जा रहा है?)

Suryakumar Yadav 3rd time golden duck in this series 🥲#SuryakumarYadav #INDvAUS #INDvsAUS3rdodi https://t.co/INXunfrvh7
#SuryakumarYadavसमय खराब है खिलाड़ी नहीं 🥺 https://t.co/5IR6p5xceQ
Suryakumar Yadav has got out on a first ball duck in each of the last three ODI’s vs Australia! #india

(सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन वनडे मैचों में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए हैं।)

Third consecutive golden duck, wtf is this record from suryakumar yadav😂#SuryakumarYadav #INDvAUS
एक कप्तान को खिलाड़ी का होसला बढ़ाना चाहिए ना कि अंधविश्वास करके उससे बैठें ने को कहना चाहिए जबकी अगला बल्लेबाज पिचले दो मैच में जीरो पे आउट हुआ हो| #SuryakumarYadav @ImRo45 #INDvsAUS3rdodi @GautamGambhir https://t.co/sFum4MiRLE
Suryakumar Yadav prepared a lot in the dugout for facing Starc but Ashton Agar was out of the syllabus.#SuryakumarYadav #INDvAUS

(सूर्यकुमार यादव ने स्टार्क का सामना करने के लिए डगआउट में काफी तैयारी की लेकिन एश्टन एगर सिलेबस से बाहर थे।)

Suryakumar Yadav in ODI series vs Australia:0(1) at Mumbai0(1) at Vizag0(1) at ChepaukThree golden 🦆 in the series... Gotta feel for the number 1 T20I batter!#INDvsAUS #SuryakumarYadav https://t.co/6OMrqCKkRZ
Suryakumar Yadav gonna think about all three balls he has faced in this series until IPL starts and gonna unleash something.
Pic 1- SuryaKumar Yadav in T20Pic 2- SuryaKumar Yadav in ODIs https://t.co/WGgEpTtYEV
Suryakumar Yadav ODI CAREER ISFINISHED?#INDvAUS #SuryakumarYadav https://t.co/tL7wUJOViT
Sanju Samson & Ishan Kishan fans watching A Hatrick of Golden Ducks from Suryakumar Yadav in the ODIs be like#INDvAUS#INDvsAUSODI#SuryakumarYadav#viratkholi#INDvsAUS#SanjuSamson https://t.co/LIUAzIXcaR

(संजू सैमसन और इशान किशन के फैंस वनडे में सूर्यकुमार यादव की गोल्डन डक की हैट्रिक देखते हुए)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment