"शून्य कुमार यादव" - सूर्यकुमार के लगातार तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट होने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

India v Australia - 3rd ODI
India v Australia - 3rd ODI Match

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज IND vs AUS) कुछ खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त रही लेकिन एक खिलाड़ी जो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए, वो भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं। सूर्यकुमार के बल्ले से तीन मैचों में एक भी रन नहीं आया और कमाल की बात रही कि वो इन सभी मुकाबलों में हर बार पहली गेंद पर आउट हुए। पहले दो मुकाबलों में उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया था, जबकि तीसरे वनडे में बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस तरह तीनों मुकाबलों में वह गोल्डन डक पर आउट हुए।

हाल ही में राहुल द्रविड़ ने कहा था कि सूर्यकुमार यादव 50 ओवर की क्रिकेट सीख रहे हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि इस बल्लेबाज में क्षमता है और हम उन्हें समर्थन देना जारी रखेंगे। ऐसे में सूर्यकुमार के लगातार फ्लॉप होने से ट्विटर पर फैंस भड़क गए और उन्होंने बल्लेबाज के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट की भी क्लास लगाई।

आइये डालते हैं नजर सूर्यकुमार यादव को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

(सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज के हर मैच में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।)

(सूर्यकुमार यादव ने शाहिद अफरीदी की डक अकादमी ज्वाइन कर ली है)

(सूर्यकुमार यादव की मौजूदा स्थिति के लिए राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा समान रूप से जिम्मेदार हैं।)

(जब राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम सूर्या का समर्थन कर रहे हैं, हम उनकी क्षमता जानते हैं तो वे उन्हें क्यों छिपा रहे हैं? उनके बल्लेबाजी क्रम का नीचे क्यों किया जा रहा है?)

(सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन वनडे मैचों में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए हैं।)

(सूर्यकुमार यादव ने स्टार्क का सामना करने के लिए डगआउट में काफी तैयारी की लेकिन एश्टन एगर सिलेबस से बाहर थे।)

(संजू सैमसन और इशान किशन के फैंस वनडे में सूर्यकुमार यादव की गोल्डन डक की हैट्रिक देखते हुए)

Quick Links