ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट (IND vs AUS) मुकाबले का चौथा दिन विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए खास बन गया और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 28वां टेस्ट शतक पूरा किया। कोहली ने अपनी पारी के दौरान बहुत ही संयम दिखाया और उन्होंने 241 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ पांच चौके ही लगाए और अपना शतक पूरा किया। उन्होंने तीसरे दिन अपना अर्धशतक पूरा किया था, इसी वजह से चौथे दिन फैंस को आस थी कि कोहली चौथे दिन शतक की सौगात देंगे और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दिग्गज बल्लेबाज ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। इस तरह उन्होंने तीन सालों से भी अधिक समय के बाद लाल गेंद के प्रारूप में शतक जड़ा।
विराट कोहली की शतकीय पारी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह रहा और उन्होंने ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दी, जिनमें से कुछ का जिक्र हम अपने आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
आइये नजर डालते हैं विराट कोहली के शतक को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(विराट कोहली का 75वां शतक किंग कोहली का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है - उनका 28 वां टेस्ट शतक!)
(क्या तस्वीर है - स्टीव स्मिथ विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं)
(यह 100 रन अधिकांश मुद्दों और चिंताओं को ठीक कर देगा जिनसे कोहली गुजर रहे थे। एक युग अभी शुरू हुआ है।)
(मुझे विराट कोहली के 100 शतक तक पहुंचने की उम्मीद तीन साल पहले की तुलना में अधिक है, ज्यादातर इसलिए कि वह अब शांत हैं!)
(आपने मेरे देश के लिए खेला, यह एक सम्मान, अहंकार, विशेषाधिकार और लचीलापन है।)
(आखिरकार!! लगभग 3 साल के लंबे इंतजार के बाद आया है टेस्ट शतक !! बधाई हो किंग विराट कोहली)
(किंग के लिए सभी से सराहना, विराट कोहली ने सभी 3 प्रारूपों में शासन करने के लिए वापसी की है)