भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul)का खराब फॉर्म जारी है और उनके बल्ले से काफी समय से रन देखने को नहीं मिले हैं। यही सिलसिला दिल्ली टेस्ट (IND vs AUS) में भारत की पहली पारी में भी देखने को मिला। पहले दिन नाबाद लौटे राहुल कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और दूसरे दिन नाथन लायन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। उनके बल्ले से 41 गेंदों में सिर्फ 17 रन आये और 18वें ओवर में पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भी राहुल सस्ते में भी पवेलियन लौट गए थे। उन्होंने काफी धीमी पारी खेली थी और इसके लिए काफी आलोचना भी हुई थी। राहुल ने 71 गेंदों का सामना किया था लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 20 रन ही आये थे।
दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के बाद, उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है। राहुल पिछली नौ पारियों में अर्धशतक भी नहीं बना पाए हैं। ट्विटर यूजर्स उपकप्तान के एक और खराब स्कोर से खुश नहीं थे और उन्हें जमकर ट्रोल भी किया।
आइये नजर डालते हैं केएल राहुल को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(केएल राहुल से अच्छी बल्लेबाजी अश्विन कर लेता है)
(बीसीसीआई से एक अनुरोध- केएल राहुल को हनीमून पर भेजो और जो बिना शादी के हनीमून बना रहा है शुभमन गिल उसको खेलने बुलाओ)
(केएल राहुल को किसी भी स्थिति में खिलाने की क्या जरूरत है जब वह पिछले 4 साल से अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पा रहे हैं और अच्छे खिलाड़ी बाहर बैठे हैं।)
(केएल राहुल की नियमित दिनचर्या)
(हेलो बीसीसीआई, केएल राहुल को भारतीय टीम से हटाने की प्रक्रिया क्या है)
(केएल राहुल का पिछले दो साल से टीम में योगदान)
(केएल राहुल टीम पर भार है)
(केएल राहुल ने अपना आत्मविश्वास को दिया, केएल राहुल को कम से कम एक सीजन तक घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए घरेलू क्रिकेट, वापसी का यही एक तरीका है)