भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है। नागपुर टेस्ट (IND vs AUS) में भारत की पहली पारी के दौरान भी राहुल ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और बाद में आउट भी हो गए। टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) की राय अलग है।
पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में राहुल का बल्ला नहीं चला था। इसके बाद, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज से शादी की वजह से ब्रेक दिया गया था। इस बीच शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्हें पहले टेस्ट में बतौर ओपनर खिलाने की मांग भी हो रही थी लेकिन टीम मैनेजमेंट ने राहुल पर भरोसा दिखाया, जिस पर वो खरा नहीं उतर सके। उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान 71 गेंदों में एक चौके की मदद से 20 रन बनाये और टॉड मर्फी की गेंद पर उन्हीं को एक आसान कैच थमा बैठे।
विक्रम राठौर ने केएल राहुल का किया समर्थन
भारतीय बल्लेबाजी कोच ने दाएं हाथ के बल्लेबाज का अच्छे प्रदर्शन के लिए समर्थन किया और उनकी पिछली कुछ पारियों के प्रदर्शन का उल्लेख किया। दूसरे दिन के खेल के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विक्रम राठौर ने कहा,
केएल के लिए ईमानदारी से कहूं तो पिछली 10 टेस्ट पारियां जो उन्होंने खेली हैं, उनके नाम कुछ शतक और दो अर्धशतक हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक जड़ा है। मुझे नहीं लगता कि हम अभी उस स्थिति में हैं, जहाँ प्लेइंग XI में उनकी जगह लेकर सवाल करें।
आपको बता दें कि केएल राहुल की पिछली दस टेस्ट पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने 2021 के आखिर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन में शतक लगाया था। वहीं, प्रोटियाज टीम के खिलाफ ही उन्होंने अगले मैच में अर्धशतक बनाया था। हालाँकि, उसके बाद से राहुल के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है और पिछली आठ पारियों के दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 23 रन रहा है।