भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जब भी मैदान में आते हैं, उनके बल्ले से रिकॉर्ड जरूर बनते रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) अहमदाबाद में कोहली के बल्ले से तीन साल से भी अधिक समय के बाद शतक देखने को मिला। उन्होंने 241 गेंदों में अपने करियर का 28वां शतक बनाया, जो उनके करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक है। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाये गए एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के दौरान काफी मुकाबले खेले और इस दौरान कई शानदार पारियां भी खेली। उन्होंने 20 टेस्ट मुकाबलों में 51.66 की औसत से 1550 रन बनाये और उनके बल्ले 8 टेस्ट शतक जाए, जो किसी भी भारतीय द्वारा दूसरे सबसे ज्यादा थे लेकिन अब कोहली ने उनकी बराबरी कर ली है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर आ गए हैं। उनके नाम भी कुल 8 शतक दर्ज हो गए हैं और उन्होंने गावस्कर की बराबरी कर ली है। हालाँकि विराट कोहली ने सुनील गावस्कर की तुलना में ऑस्ट्राले के खिलाफ चार अधिक मुकाबले खेले हैं।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 39 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट शतक लगाए।
तीन साल से भी ज्यादा समय के बाद विराट कोहली ने बनाया टेस्ट शतक
विराट कोहली उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्हें शतक की मशीन कहा जाता है। हालाँकि, 2019 के बाद विराट कोहली का बल्ला कुछ ऐसा रूठा कि वह लम्बे समय तक किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बना पाए। उन्होंने 2022 में अपने पहले टी20 शतक से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतकों के सूखे को खत्म किया। इसके बाद बांग्लादेश दौरे पर वनडे फॉर्मेट में शतक बनाया। वहीं अब उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाया। इससे पहले कोहली का आखिरी शतक टेस्ट फॉर्मेट में नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था।