भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के वेन्यू में बदलाव के विराट कोहली की पुरानी वीडियो वायरल, दिया था अहम सुझाव 

पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली
पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2022-23 (Border-Gavaskar Trophy) के तीसरे मैच के लिए वेन्यू बदल दिया है। बीसीसीआई ने कहा कि तीसरा टेस्ट जो पहले धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला था, अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे लेकर अब विराट कोहली की एक पुरानी वीडियो भी वायरल हो रही है।

Ad

दरअसल, धर्मशाला की पिच और आउटफील्ड, दोनों नए बनाए गए हैं। इसके बाद से ही इस पिच पर अब तक कोई मैच नहीं खेला गया है। ऐसे में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्टेडियम अभी मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नही है।

धर्मशाला में होने वाले इस मैच के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे क्योंकि यह दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंट में से एक माना जाता है। ऐसे में इस मैदान पर मैच ना होने के कारण फैंस हताश हैं और इसे लेकर कई ट्वीट भी कर रहे हैं। चेतन नरूला नाम के जर्नलिस्ट ने इसपर ट्वीट कर लिखा,

भारत के क्रिकेट सीज़न में पाँच महीने, बीसीसीआई को कैसे नहीं पता कि एक स्थान समय पर तैयार नहीं होगा? हाई प्रोफाइल गेम से 15 दिन पहले आप स्थान कैसे बदलते हैं ? हमेशा की तरह भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ अनुचित हुआ है। लेकिन कौन परवाह करता है जब फैंस की संख्या अरबों में है।
Ad

वहीं, इस बीच एक फैन ने विराट कोहली की एक पुरानी क्लिप भी साझा की है। इस क्लिप में विराट देश में पांच टेस्ट सेंटर विकसित करने की बात कर रहे हैं ताकि टीमों और प्रशंसकों को पहले से ही पता चल जाए कि टेस्ट सीरीज के लिए कौन से संभावित स्थान हैं। उन्होंने कहा,

हम इस पर लंबे समय से चर्चा कर रहे हैं और मेरी राय में हमारे पास पांच टेस्ट केंद्र होने चाहिए। जो देश बाहर से खेलने आ रहे हैं उनके लिए यह आसान नहीं होता इसलिए उन्हें पता होना चाहिए कि मैच किन पांच जगहों में से एक में हो सकते हैं।

इन टेस्ट सेंटर के लिए कोहली ने कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों का भी सुझाव दिया। बता दें, धर्मशाला के मैदान में ड्रेनेज के लिए सब एयर सिस्टम लगाया गया था और दिसम्बर में इसकी आउटफील्ड तैयार हुई थी। ऐसे में पहले बिना सही से पड़ताल किए इसे वेन्यू घोषित कर देने और फिर मैच से 15 दिन पहले इसे बदलने को लेकर फैंस काफी सवाल उठा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications