भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ही दिनों के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) को लेकर फैंस और खिलाड़ी सभी काफी उत्साहित हैं। 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में 9 फरवरी से 13 फरवरी तक खेला जाएगा।
इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जहां दोनों ही टीमों की नजरें इस टेस्ट सीरीज को किसी तरह से अपने नाम करने पर हैं। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मेगा टेस्ट सीरीज का रोमांच बहुत ही खास होने वाला है। इसी बीच बीसीसीआई ने रोहित शर्मा एंड कंपनी की तैयारी को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस को और पुख्ता करने के लिए चार अतिरिक्त गेंदबाजों को और शामिल किया गया है।
वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, राहुल चाहर और सौरभ कुमार नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबित नेट प्रैक्टिस करवाने के लिए जिन 4 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है, उसमें भारत के युवा स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी चुना है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार, राजस्थान के लेग स्पिनर राहुल चाहर और तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर का नाम भी शामिल है। ये सभी स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों को तैयारी में मदद करवाएंगे।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का इस सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए चयन किया गया है, जिसमें टीम इंडिया के स्क्वाड में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज स्पिनर्स को जगह मिली है। लेकिन बीसीसीआई अपने इन स्पिन गेंदबाजों के वर्कलोड को देखते हुए नेट प्रैक्टिस करवाने के लिए भी अलग से 4 गेंदबाजों को चयन किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।