"ऑस्ट्रेलिया को कम नहीं आंका जा सकता"- दिग्गज खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान 

India v Australia - 1st Test: Day 3
India v Australia - 1st Test: Day 3

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर \(Wasim Jaffer) ने दिल्ली टेस्ट (IND vs AUS) से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया को कम न आंकने की सलाह दी है। जाफर के मुताबिक नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लचर प्रदर्शन के बावजूद, उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए। दिग्गज खिलाड़ी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़ाई करने की क्षमता है और वे वापसी करने को बेताब होंगे।

नागपुर की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से काफी ज्यादा चर्चा को देखकर वसीम जाफर को हैरानी हुई। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम मैदान में भिड़ने के बजाय शिकायत कर रही है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट महज तीन दिन में हार गई। उन्हें एक पारी और 132 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था।

अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने समझाया कि क्यों ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा,

ऑस्ट्रेलिया उन चुनिंदा कम टीमों में से एक है जो आपको लगता है कि भारत को उसी की सरजमीं पर चुनौती दे सकती है। आम तौर पर आप ऑस्ट्रेलियाई लोगों से पिच के बारे में इतनी शिकायतों की उम्मीद नहीं करते हैं, इसलिए यह थोड़ा अलग था। लेकिन उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता और वे सीरीज में मजबूत वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे।
youtube-cover

आसानी से हार नहीं मानेगी ऑस्ट्रेलिया - वसीम जाफर

वसीम जाफर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में अगर मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने चोट से उबरकर वापसी कर ली, तो वो काफी मजबूत बन जायेंगे। उन्होंने स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन जैसे बल्लेबाजों के बारे में भी बात की जिन्होंने उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में अपनी बल्लेबाजी से अच्छा करने के संकेत दिए हैं। जाफर ने कहा,

ऑस्ट्रेलिया निश्चित रूप से उन टीमों में से एक नहीं है जो आसानी से आत्मसमर्पण कर देंगे। उनके पास स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो स्पिन को अच्छी तरह से खेलते हैं। स्टार्क टीम में वापसी कर सकते हैं और कमिंस का समर्थन कर सकते हैं और फिर नाथन लियोन भी हैं। इसलिए उनके पास निश्चित रूप से दमखम है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now