सूर्यकुमार यादव के बजाय संजू सैमसन को वनडे में मिले मौका, दिग्गज ने की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद खास मांग

सूर्यकुमार यादव वनडे में अभी तक फ्लॉप रहे हैं
सूर्यकुमार यादव वनडे में अभी तक फ्लॉप रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer)ने एक बड़ी मांग की है। जाफर के मुताबिक 50 ओवर के फॉर्मेट में सूर्यकुमार के स्थान पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौके दिए जाने चाहिए।

Ad

सूर्यकुमार यादव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज एक बेहद बुरे सपने की तरह रही। वह तीनों मैचों में एक बार भी खाता खोलने में कामयाब नहीं हुए और उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने वनडे में लगातर तीन बार गोल्डन डक बनाये हैं। भारत को भी उनके खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम को 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी।

टी20 में अच्छा करने वाले सूर्यकुमार का वनडे करियर अभी तक साधारण है। उन्होंने 23 मुकाबलों में 24.05 की औसत से 433 रन बनाये हैं। वहीं संजू सैमसन ने 11 मुकाबलों में 66 की औसत से 330 रन अपने नाम किये हैं। शानदार प्रदर्शन के बावजूद मैनेजमेंट केरल के बल्लेबाज को मौका नहीं दे रहा है।

भारत को अब सूर्यकुमार यादव से हटकर देखने की जरूरत है - वसीम जाफर

भारत की सीरीज हार के बाद, ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए जाफर ने सूर्यकुमार के लिए सहानुभूति जताई लेकिन यह भी कहा कि टीम इंडिया को अब कही और देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा,

मुझे शायद उनके साथ सहानुभूति होगी। ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज के साथ भी ऐसा नहीं होता है। यह उन चीजों में से एक है कि आप लगातार तीन बार गोल्डन डक पर आउट हो जाते हैं। यह शायद उनके साथ फिर कभी नहीं होगा, उम्मीद है। यह सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन मुझे लगता है कि भारत को कहीं और देखने की जरूरत है।
वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं। वह आईपीएल में काफी अच्छा करेंगे लेकिन भारत को संजू सैमसन या कहीं और देखने की जरूरत है और फिर सूर्या के साथ भी बने रहना चाहिए क्योंकि वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हम सभी जानते हैं कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इसलिए आपको उन्हें बाहर करने की जरूरत नहीं है। अगर आईपीएल अच्छा रहा तो हम उन्हें फिर से खिलाने की कोशिश करेंगे लेकिन भारत को संजू सैमसन पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications