भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs AUS) को शुरू होने में अभी कुछ दिन का समय है लेकिन उससे पहले ही प्लेइंग XI के सुझाव आने शुरू हो गए हैं। पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत की इलेवन का चयन किया है। जाफर ने अपनी टीम में टी20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं दी है और उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को चुना है। हालाँकि, उन्होंने गिल को बतौर ओपनर नहीं, बल्कि मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए चुना है।सूर्यकुमार यादव ने छोटे फॉर्मेट में खुद को बखूबी साबित किया है लेकिन अभी तक वनडे में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। उनके हालिया घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट के प्रदर्शन को देखते हुए, उनका चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में किया गया है। हालाँकि, उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, ये कहना मुश्किल है।वसीम जाफर अपनी भारतीय इलेवन में ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल को चुना है। राहुल की फॉर्म भी टेस्ट में अच्छी नहीं रही है, उनके ऊपर भी प्रदर्शन का काफी दबाव रहने वाला है। इनके अलावा नंबर 3 और 4 पर क्रमशः अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को जगह मिली है।टॉप 4 बल्लेबाजों के बाद, पांचवें नंबर के लिए पूर्व भारतीय ओपनर ने शुभमन गिल को रखा है, जिन्होंने हाल ही में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल की थी। केएस भरत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।वसीम जाफर ने अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को चुनावसीम जाफर ने अपनी भारतीय इलेवन में तीन स्पिनर रखे हैं लेकिन उन्होंने अक्षर पटेल को शामिल नहीं किया है। पूर्व ओपनर ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को जगह दी है। जाफर के मुताबिक कुलदीप रिस्ट स्पिनर होने के नाते वैरायटी लाते हैं, इसलिए अक्षर को बाहर किया है। वहीं, उन्होंने दो तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को चुना है।Wasim Jaffer@WasimJaffer14My India XI for First Test:1. Rohit (c)2. KL3. Pujara4. Virat5. Shubman6. Bharat (wk)7. Jadeja8. Ashwin9. Kuldeep10. Shami11. SirajHard to leave out Axar but Kuldeep brings variety as a wrist spinner.What's your XI? #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy11084470My India XI for First Test:1. Rohit (c)2. KL3. Pujara4. Virat5. Shubman6. Bharat (wk)7. Jadeja8. Ashwin9. Kuldeep10. Shami11. SirajHard to leave out Axar but Kuldeep brings variety as a wrist spinner.What's your XI? #INDvAUS #BorderGavaskarTrophyनागपुर टेस्ट के लिए वसीम जाफर की भारतीय XI : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।