इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट को मेहमान टीम ने जीत लिया। इस मैच में भारत को 9 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए डब्लूटीसी के फाइनल में प्रवेश करने की राह एक बार फिर मुश्किल हो गई है। अब भारत को अहमदबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। वहीं, टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को पूरी उम्मीद है कि चौथे टेस्ट में टीम इंडिया जबरदस्त वापसी करेगी, जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो भी साझा किया है जो कि वायरल हो रहा है।दरअसल, वसीम जाफर ने अमिताभ बच्चन की फिल्म का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘यूँ समझ लीजिये हमारे और आपके बीच जो बाजी शुरू हुई थी, वो थोड़ी देर के लिए रुक गई है। खेल जब फिर से शुरू होगा तो मोहरे हम उसी जगह से उठाएंगे, जहां अभी धरें हैं।’ जाफर का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।आप भी देखें यह वीडियो:Wasim Jaffer@WasimJaffer14Well played @CricketAus 🏽 #INDvAUS #BGT20236328259Well played @CricketAus 👏🏽 #INDvAUS #BGT2023 https://t.co/sjpOcbydoWनाथन लायन ने की शानदार गेंदबाजीदोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई थी। जवाबी पारी में कंगारू टीम ने 197 रन बनाये और 88 रनों की बढ़त हासिल की।दूसरी पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा (59) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 163 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया को मुकाबला जीतने के लिए महज 76 रनों का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और 9 विकेटों से मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने दोनों पारियों में कुल 11 विकेट झटके जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया।