IND vs AUS: भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में वापसी को तैयार ग्लेन मैक्सवेल, प्रैक्टिस में लगाए गए जबरदस्त शॉट का वीडियो आया सामने  

(Photo Courtesy: cricketcomau Twitter)
(Photo Courtesy: cricket.com.au Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी प्रैक्टिस का एक वीडियो सामने आया है।

प्रैक्टिस में ग्लेन मैक्सवेल ने लगाए शानदार शॉट

cricket.com.au ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ग्लेन मैक्सवेल नेट्स में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। दाएं हाथ का खिलाड़ी नेट सेशन के दौरान अपने बल्ले से एक से बढ़कर एक धमाकेदार शॉट लगाते हुए नजर आ रहा है। उनके इस प्रैक्टिस वीडियो को देखते हुए लगभग तय माना जा रहा है कि वह भारतीय टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में वापसी करेंगे।

वीडियो में मैक्सवेल की वापसी पर मिचेल स्टार्क भी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। स्टार्क ने मैक्सवेल की वापसी को लेकर कहा, ‘ग्लेन भी वापसी करने वाले हैं। वह आज ट्रेनिंग के लिए यहां हैं और मुझे लगता है कि वह सही ट्रैक पर भी हैं। मैं अभी यह नहीं जानता कि वह कब वापसी करेंगे लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वह मौका मिलने पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। उनके पास भारत के दौरों और आईपीएल की वजह से यहां का लंबा अनुभव है। वह जिस टीम में खेलते हैं उसके लिए एक्स-फैक्टर हैं।'

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल के अलावा मिचेल स्टार्क भी तीसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं। स्टार्क चोट के कारण पहले दो वनडे मुकाबले नहीं खेल सके थे। अगर इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की वापसी होती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी फायदा होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now