अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कंगारू टीम मजबूत स्थिति में है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की ओर से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया की ओर से दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मोर्चा संभाला और सीरीज में अपना पहला शतक जड़ दिया। इस शतक का जश्न शुभमन गिल ने खास अंदाज़ में मनाया जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अहमदाबाद टेस्ट का आज तीसरा दिन है और आज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक बनाया। शुभमन गिल बेहतरीन लय में नजर आये और उन्होंने 128 रनों की शतकीय पारी खेली।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारत को ये टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा, जिसके लिए भारतीय टीम कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी। गिल ने 194 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की जिसमें दस चौके और एक छक्का शामिल रहा। अपना शतक पूरा करने के बाद गिल ने खास अंदाज़ में इसका सेलिब्रेशन मनाया और इस दौरान विराट कोहली समेत टीम के बाकी खिलाड़ी तालियां बजाते नजर आये।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतबल है कि इस सीरीज में अभी तक भारत की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतक ठोके हैं। शुभमन गिल से पहले नागपुर टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से शतक आया था।
इसी मैदान पर गिल ने जड़ा था अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक
23 वर्षीय शुभमन गिल ने इसी मैदान पर पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शतक पूरा किया था। शुभमन गिल ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और वह 126 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। उन्होंने 63 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े थे।