IND vs AUS : भारतीय खिलाड़ियों ने मजेदार गेम के दौरान पूछे सवालों के दिए उल्टे जवाब, BCCI ने शेयर किया वीडियो 

Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram

भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। रविवार यानी आज सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एन्ड कंपनी ने एक मजेदार गेम में हिस्सा लिया। इस गेम में खिलाड़ियों को पूछे गए सवालों के सिर्फ गलत जवाब देने थे। इसमें खिलाड़ियों ने कुछ मजेदार जवाब दिए जिसका वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Ad

इस गेम में कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा, अर्शदीप सिंह, दाएं हाथ के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा ने हिस्सा लिया। वीडियो की शुरुआत में सभी खिलाड़ियों से उनका नाम पूछा गया, जवाब में सभी ने गलत जवाब दिया और सूर्या ने तो अपना नाम राजू रस्तोगी (3 इडियट्स मूवी में शरमन जोशी के करैक्टर का नाम) बताया। इसी तरह अगले सवाल में खिलाड़ियों को अपनी उम्र बताने को कहा गया, इसके भी उल्टे जवाब सुनने को मिले। इस गेम के दौरान खिलाड़ियों से अलग-अलग कई सवाल पूछे गए। अंत में अर्शदीप सिंह ने तो हार भी मान ली थी।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

पांचवें टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह की हुई टीम में वापसी

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज चुनी है। पांचवें टी20 मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। उन्हें दीपक चाहर की जगह प्लेइंग XI में जगह मिली है। चाहर मेडिकल इमरजेंसी के चलते घर वापस लौट चुके हैं। हालाँकि, सीरीज में अब तक अर्शदीप का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ दो विकेट ही हासिल किये और इस दौरान वो काफी महंगे भी साबित हुए। आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन करके बाएं हाथ का युवा गेंदबाज जरूर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications