भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के शतकों का सूखा पिछले साल ही खत्म हो गया था लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनके बल्ले से शतक नहीं आया था। सभी को उम्मीद थी कि यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) में बड़ी पारी खेले और टेस्ट फॉर्मेट में शतक बनाये। हालाँकि, पहले तीन टेस्ट मुकाबलों में ऐसा देखने को नहीं मिला लेकिन अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन फैंस की इच्छा पूरी हो गई और विराट कोहली ने शानदार अंदाज में अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा किया और इसी के साथ उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 75 शतक भी हो गए हैं।
बल्लेबाजों के लिए मुफीद अहमदाबाद की पिच पर कोहली ने अपनी पारी में बेहद संयम दिखाया और अपनी पारी में शतक पूरा करने से पहले सिर्फ पांच चौके ही लगाए। उन्होंने 241 गेंदों का सहारा लिया और टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा सबसे धीमा शतक पूरा किया।
अपनी शतकीय पारी का विराट कोहली ने खास अंदाज में सेलिब्रेशन भी किया। वह बेहद शांत अंदाज में मुस्कुराते हुए नजर आये और उन्होंने अपने गर्दन के नेकलेस को बाहर निकालकर चूमा और उनके चेहरे पर मुस्कराहट को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उनके ऊपर से बहुत सारा भार कम हो गया हो।
आप भी देखिये विराट कोहली के सेलिब्रेशन का वीडियो :
1204 दिनों में आया विराट कोहली का शतक
विराट कोहली के शतकों का सूखा पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 शतक के माध्यम से खत्म हो गया था। उन्होंने वनडे शतक का सूखा बांग्लादेश दौरे पर खत्म किया था और अब टेस्ट शतक के इंतजार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त किया। इससे पहले विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर, 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बनाया था और तब से उनके फैंस को टेस्ट फॉर्मेट में कोहली के बल्ले से शतक देखने को नहीं मिला था लेकिन अब 1204 दिनों का इंतजार खत्म हुआ।