IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज से नजरअंदाज किये जाने पर युजवेंद्र चहल की आई प्रतिक्रिया, साझा किया किया रहस्मयी पोस्ट 

England & India Training Sessions
England & India Training Sessions

23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 5 T20I मैचों की सीरीज (IND vs AUS) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया। इस सीरीज के लिए स्क्वाड में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह नहीं मिली है, जो पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। चहल ने चयन ना होने पर सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट किया, जिसे फैंस उनके ना चुने के बाद की प्रतिक्रिया के रूप में देख रहे हैं।

33 वर्षीय लेग स्पिनर को आखिरी बार वेस्टइंडीज दौरे पर खेलने का मौका मिला था, इसके बाद से ही उनका चयन 20 ओवरों के फॉर्मेट वाली टीम में नहीं हुआ है। वहीं, वनडे फॉर्मेट में भी उनको एशिया कप और वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी।

युजवेंद्र चहल ने स्क्वाड की घोषणा के बाद ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कुछ लिखा नहीं बस एक मुस्कुराने वाला इमोजी शेयर किया।

भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले चहल का मौजूदा साल में उतना खास प्रदर्शन नहीं रहा है। इस साल खेले नौ मुकाबलों में उन्होंने नौ ही विकेट चटकाए और उनकी इकोनॉमी 8.72 की रही। उनके औसत प्रदर्शन को के कारण ही शायद चयनकर्ताओं ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की तरफ रूख किया, जो आयरलैंड और एशियन गेम्स में भी टीम का हिस्सा थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को बनाया गया कप्तान

हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण आगामी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और इसी वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वर्ल्ड कप स्क्वाड से उनके अलावा इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा को ही 15 सदस्यीय स्क्वाड में रखा गया है, वहीं श्रेयस अय्यर आखिरी दो मैचों के लिए उपकप्तान के तौर पर टीम से जुड़ेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Quick Links

App download animated image Get the free App now