भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर-ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच (IND vs AUS) शुक्रवार को दिल्ली में शुरू होगा। पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में आगे चल रही है। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम अपनी बढ़त को डबल करना चाहेगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रयास भी यही रहेगा कि एक जीत के साथ सीरीज में बराबरी की जाए। हालांकि यह काम इतना आसान नहीं कहा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया को असाधारण खेल का प्रदर्शन करना होगा। तभी भारतीय टीम को हराना मुमकिन हो सकता है।
पिछले टेस्ट मैच में देखा गया था कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। इस पर काम करने की आवश्यकता होगी। सिर्फ स्टीव स्मिथ ही टच में नज़र आ रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम से केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के बल्ले से रन आने जरूरी होंगे। टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर के रूप में एक बदलाव भी देखने को मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव को इस मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है। टीम इंडिया की गेंदबाजी संतुलित नजर आ रही है और स्पिनर एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर सकते हैं।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविन्द्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
Australia
स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क
पिच और मौसम की जानकारी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच स्पिनरों को मदद पहुंचाने वाली हो सकती है। दूसरे दिन से गेंद स्पिन करना शुरू कर सकती हैं। ऐसे में इस मुकाबले में थी स्पिनरों की अहम भूमिका रहेगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जा सकता है। मौसम मैं गर्मी और सर्दी दोनों ही नहीं होगी और खेल के लिए भी है बेहतरीन होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9:30 पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा और इसे अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है।