IND vs AUS: तीसरे वनडे का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

भारत का पलड़ा भारी है (Courtesy: BCCI)
भारत का पलड़ा भारी है (Courtesy: BCCI)

तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Indian Team) के खिलाफ दो मुकाबले हारकर सीरीज गंवा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) अब अंतिम मुकाबले में बुधवार को मैदान पर उतरेगी। राजकोट में होने वाले इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों में जोश भरना चाहेगी। हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ यह काम इतना आसान नहीं कहा जा सकता है। भारतीय टीम धाकड़ फॉर्म में है।

भारतीय टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ी इस मुकाबले से टीम में वापस आएँगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली दो मैचों में रेस्ट पर रहे थे लेकिन अब टीम में उनकी वापसी हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। कंगारुओं की बैटिंग पिछले दोनों मैचों में खास नहीं रही है। इस मुकाबले में बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में ऑस्ट्रेलिया को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

संभावित एकादश

India

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Australia

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जैम्पा

पिच और मौसम की जानकारी

राजकोट की पिच बैटिंग के लिए अच्छी रहेगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाना होगा। मौसम की बात की जाए तो आसमान में बादल छाये रह सकते हैं लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। फैन्स को एक पूर्ण मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार इस मैच की शुरुआत दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगी। इसे स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा। फ्री डिश वाले यूजर्स डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले का आनन्द उठा सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now