भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट धर्मशाला से हो सकता है शिफ्ट, अहम वजह आई सामने 

धर्मशाला में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जाना है
धर्मशाला में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जाना है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। सीरीज (IND vs AUS) का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। वहीं, अगला मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है, जबकि तीसरा टेस्ट 1 मार्च से धर्मशाला और चौथा 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना निर्धारित है। हालाँकि, अब धर्मशाला में होने वाला मैच शिफ्ट किया जा सकता है और इसके पीछे अहम वजह बताई जा रही है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एचपीसीए स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी का अधिकार खोने का खतरा मंडरा रहा है। चिंता इसलिए है क्योंकि धर्मशाला स्टेडियम में आउटफील्ड तैयार नहीं है। एचपीसीए ने आउटफील्ड के लिए रिले का काम शुरू किया था, लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बारिश की वजह से काम में और देरी हो गई है। हालाँकि, एचपीसीए को उम्मीद है कि जब तक टीमें अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए आएँगी तब तक मैदान तैयार हो जाएगा। क्यूरेटर सहित बीसीसीआई की निरीक्षण टीम 12 फरवरी को धर्मशाला का दौरा करेगी और हालात का आकलन करेगी जिसके बाद फैसला किया जाएगा।

अगर धर्मशाला में मैच नहीं होता है तो बीसीसीआई मोहाली को विकल्प के तौर पर देख सकता है। यहां तक कि बेंगलुरू पर भी विचार किया जा रहा है और किसी भी तरह से बीसीसीआई साजो-सामान संबंधी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द फैसले को औपचारिक रूप देने पर विचार कर रहा है। सोर्स ने कहा, 'अगर टेस्ट को स्थानांतरित किया जाता है तो नए स्थल पर क्यूरेटरों को भी पिच तैयार करने के लिए समय की जरूरत होगी। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि अंतिम फैसला सोमवार या मंगलवार तक आने की उम्मीद है।

2017 में आखरी बार धर्मशाला में खेला गया था टेस्ट मुकाबला

धर्मशाला को भारत के सबसे खूबसूरत मैदानों में शामिल किया जाता है। हालाँकि, यहाँ पर अभी तक एक ही टेस्ट मुकाबला हुआ है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में खेला था। उस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था और चार मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now