भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट (IND vs AUS) मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला बुधवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम दो मैचों में हार के साथ पहले से ही पीछे चल रही है और दबाव भी है। टीम इंडिया ने पिछले दोनों मैचों में धमाका करते हुए मेहमान टीम को पीछे धकेल दिया। दिल्ली टेस्ट मैच में खराब स्थिति के बाद भारत ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। ऐसे में इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के लिए स्थिति अच्छी नहीं होगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के कई खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए हैं, इनमें कप्तान पैट कमिंस का नाम भी शामिल है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए मामला आसान नहीं रहने वाला है। बल्लेबाजी में सुधार के अलावा गेंदबाजी को भी नियंत्रण में रहकर चलना होगा। टीम इंडिया के लिए अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने कहर बरपाया है, इस मैच में भी इन दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी दिखता है।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), केएस भरत, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
Australia
स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, नाथन लायन, मैथ्यू कुहनेमन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क
पिच और मौसम की जानकारी
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भी धीमी पिच देखने को मिल सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को शुरुआती दिनों का फायदा उठाना चाहिए। बाद में बैटिंग मुश्किल हो सकती है। मौसम साफ़ रहेगा और दिन में हल्की गर्मी देखने को मिलेगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर यह मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।