IND vs AUS चौथे टी20 मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

India Australia Cricket
ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ी अपने देश लौटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला गुरूवार, 1 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में खेला जायेगा। टीम इंडिया (Team India) ने पहले दो मुकाबले जीतकर अच्छी बढ़त बनाई हुई थी लेकिन पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने रिकॉर्ड रन चेज कर सीरीज में रोमांच पैदा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की निगाहें इस सीरीज को बराबर करने पर होगी, तो भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बनाने चाहेगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी अपने देश वापस लौट चुके है, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिश का नाम शामिल है। चौथे टी20 मुकाबले में मेहमान टीम नए खिलाड़ियों के साथ भारत का सामना करेगी जबकि टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है और वह उपकप्तानी का जिम्मा भी सँभालते हुए नजर आयेंगे। श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है, जबकि मुकेश कुमार भी अपनी शादी के बाद टीम के साथ जुड़ गए हैं।

संभावित एकादश

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शोर्ट, आरोन हार्डी, बेन मैकडोर्मेंट, क्रिस ग्रीन, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरनडोर्फ, तनवीर सांघा।

पिच और मौसम की जानकारी

रायपुर के इस मैदान पर अभी तक केवल एक ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया है। इस साल की शुरुआत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबला खेला गया जहाँ कीवी टीम 108 रनों पर सिमट गई और भारत ने आसानी के साथ मुकाबला जीत लिया। टी20 मुकाबलों में यहाँ की पिच अलग तरह की बनाई जा सकती है। लम्बी बाउंड्री होने के चलते स्पिनर्स को पिच और मैदान से मदद मिल सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 6:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्पोर्ट्स18 पर देखा जा सकता है। वहीं जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now