पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली कम से कम दो शतक जरूर लगाएंगे।
भारतीय टीम को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है। इस सीरीज में काफी ज्यादा दारोमदार विराट कोहली के ऊपर होगा। अगर उनका बल्ला चल गया तो फिर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर सकती है।
विराट कोहली चार मैचों में दो शतक लगाएंगे - आकाश चोपड़ा
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान जब आकाश चोपड़ा से विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा 'ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और हमें इस सीरीज में अच्छा करना ही होगा। विराट कोहली का रन बनाना काफी ज्यादा जरूरी है। विराट कोहली के बारे में एक चीज है कि जब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो फिर अलग ही तरह के प्लेयर नजर आते हैं। विराट कोहली से उम्मीदें काफी ज्यादा रहेंगी। ये चार मैचों की टेस्ट सीरीज है और इसी वजह से मैं उम्मीद करता हूं कि वो कम से कम दो शतक जरुर लगाएंगे।'
आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने भी विराट कोहली को काफी अहम बताया था। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम लगातार इंजरी से जूझ रही है और वो विराट कोहली के ऊपर काफी ज्यादा डिपेंड रहेंगे। ग्रेग चैपल के मुताबिक अगर कोहली को कंट्रोल कर लिया गया तो फिर मेहमान टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका रहेगा।
ग्रेग चैपल के मुताबिक अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने विराट कोहली के ऊपर दबाव बना लिया तो फिर उनका काम आसान हो जाएगा। द एज में लिखे अपने कॉलम में इयान चैपल ने कहा 'ऑस्ट्रेलिया की टीम ये सीरीज जीत सकती है। इंडिया की टीम इस बार अपने घर में उतनी मजबूत नहीं है। उनके कई अहम प्लेयर जैसे ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह इंजरी का शिकार हैं। इस बार टीम काफी ज्यादा विराट कोहली के ऊपर डिपेंड है।'