ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो फिर ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर सबसे बड़ा सवाल रहेगा। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मुकाबले में केएल राहुल (Kl Rahul) को ओपन करना चाहिए लेकिन टीम की खातिर उन्हें पांचवें नंबर पर भी बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है।
भारतीय टीम के पास ओपनिंग के कई विकल्प हैं। कप्तान रोहित शर्मा पहले ओपनर होंगे और इसके बाद मैनेजमेंट को शुभमन गिल और केएल राहुल में से किसी एक को चुनना होगा। केएल राहुल का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन शुभमन गिल काफी बेहतरीन लय में हैं।
शुभमन गिल करेंगे रोहित शर्मा के साथ ओपन - आकाश चोपड़ा
जियो सिनेमा पर आकाशवाणी शो में आकाश चोपड़ा से केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसी एक ओपनर का चयन करने के लिए कहा गया। उनसे पूछा गया कि अगर राहुल ओपन करते हैं तो क्या गिल को पांचवें नंबर पर खेलना पड़ सकता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
ये एक जबरदस्त सवाल है। श्रेयस अय्यर टीम में नहीं हैं तो आपको किसी ना किसी को पांचवें नंबर पर खिलाना होगा। ऋषभ पंत भी छठे नंबर पर नहीं हैं तो वहां पर केएस भरत आ सकते हैं। क्या सूर्यकुमार यादव के लिए जगह बन सकती है ? कई सारे कॉम्बिनेशन बन सकते हैं। लॉजिक के हिसाब से केएल राहुल और रोहित शर्मा को ओपन करना चाहिए। पिछली सीरीज में केएल राहुल कप्तान थे और ये उनका आइडियल पोजिशन है। वो इसी पोजिशन पर रन बनाते हैं तो उन्हें ही ओपन करना चाहिए। भारत को पांचवें नंबर पर एक बेहतरीन बल्लेबाज की जरूरत है और शुभमन गिल इस पोजिशन पर बिल्कुल भी नहीं खेलेंगे। शायद फिर सूर्यकुमार यादव का टेस्ट डेब्यू हो जाए लेकिन ये लोगों को रास नहीं आएगा। इसलिए मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के साथ गिल ओपन करेंगे और राहुल पांचवें नंबर पर खेलेंगे।